- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- इस स्मार्टफोन में मिलते हैं शानदार...
इस स्मार्टफोन में मिलते हैं शानदार फीचर्स, कीमत 10 हजार से कम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कंपनी लावा Lava ने घरेलू मार्केट में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी सहित कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। खास बात यह कि, इसकी कीमत 10 हजार रुपए से कम रखी गई है, जैसा कि कंपनी द्वारा भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2022 के दौरान घोषणा की गई थी।
इस फोन को कंपनी ने दो कलर ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू में उपलब्ध कराया है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 9,999 रुपए रखी गई है।
Lava Blaze 5G स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1600 पिक्स्ल का रेजॉल्यूशन देती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल AI कैमरा सेटअप फ्लैश के साथ दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 4 GB की रैम के साथ 3 GB की वर्चुअल रैम भी दी गई है। इसके साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है। वहीं फोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, कंपनी के दावे के अनुसार, फोन 2 घंटे 50 मिनट में फुल चार्ज होगा। यह फोन 5G के सभी भारतीय बैंड्स पर चलेगा। इसके अलावा 4G नेटवर्क पर भी काम करेगा।
Created On :   8 Nov 2022 3:39 PM IST