- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Huawei Nova 5i Pro हुआ लॉन्च, इसमें...
Huawei Nova 5i Pro हुआ लॉन्च, इसमें है 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता Huawei ने अपना नया क्वाड कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन है Nova 5i Pro, जो किरिन 810 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। बात करें कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 2,199 युआन (करीब 22,000 रुपए) रखी गई है। भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Huawei Nova 5i Pro की कीमत
इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसके तहत इसकी कीमत तय की गई है। इसके 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,199 युआन (लगभग 22,000 रुपए) है। वहीं, 8GB रैम व 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 युआन (करीब 25,000 रुपए) और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,799 युआन (करीब 28,000 रुपए) है।
स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
Huawei Nova 5i Pro स्मार्टफोन में 6.26 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो कि एफ/1.8 अपर्चर के साथ है। वहीं दूसरा सुपर-वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, तीसरा मैक्रो लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एआई ब्यूटी मोड और एचडीआर फीचर से लैस 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। जबकि रियर कैमरे में नाइट मोड, पोर्टेट मोड, पीडीएएफ सपोर्ट, एचडीआर और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ बैटरी
Huawei Nova 5i Pro ऐंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 पर रन करता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 810 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।
Created On :   27 July 2019 3:49 AM GMT