अपकमिंग: Honor Play 4T सीरीज जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने फीचर्स का किया खुलासा

Honor Play 4T series to be launched soon, company reveals features
अपकमिंग: Honor Play 4T सीरीज जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने फीचर्स का किया खुलासा
अपकमिंग: Honor Play 4T सीरीज जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने फीचर्स का किया खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Huawei (हुआवै) की सब- ब्राण्ड Honor (ऑनर) जल्द नई सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ये फोन हैं Honor Play 4T और Play 4T Pro, दोनों ही स्मार्टफोन को 9 अप्रैल को घरेलू मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि दोनों ही मिड-रेंज स्मार्टफोन हैं और अब तक इनके कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। 

वहीं अब कंपनी ने लॉन्च से पहले एक टीजर जारी किया है, जिसमें दोनों  स्मार्टफोन्स के लगभग सभी फीचर्स के बारे में जानकारी मिलती है। आइए जानते हैं Honor के दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स...

Covid 19: स्मार्टफोन से फैल सकता है कोरोनावायरस! ये टिप्स फोन को रखेंगे बैक्टीरिया से मुक्त

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर दी गई जानकारी के अनुसार Honor Play 4T और Play 4T Pro स्मार्टफोन में Kirin 810 चिपसेट मिलेगा। पावर के लिए दोनों स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी। ये दोनों फोन Android 10 ओएस पर काम करते हैं। 

फोटोग्राफी के लिए दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

कोरोनावायरस: गूगल ने भारत में लॉन्च की खास वेबसाइट

बात करें Honor Play 4T की तो इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी। इसे दो वेरिएंट 6GBरैम + 128GB स्टोरेज और 8GBरैम + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों फोन के कैमरा और बैटरी फीचर्स लगभग एक समान दिए गए हैं। 

वहीं Honor Play 4T Pro में ​भी 6.3 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी। इसमें इन-डिस्प्ले फिंग​रप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इस फोन को भी दो स्टोरेज वेरिएंट 6GBरैम + 128GB स्टोरेज और 8GBरैम + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा।

Created On :   7 April 2020 10:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story