- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- मात्र 7 हजार से कम में खरीद सकते...
मात्र 7 हजार से कम में खरीद सकते हैं, ये स्मार्टफोन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मार्केट में इन दिनों लाखों स्मार्टफोन मौजूद है। हर दिन कोई न कोई मोबाइल कंपनी नया फोन लॉन्च कर रही है। मार्केट में एक हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए तक के मोबाइल हैं। मार्केट में इतने फोन रहते है कि लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौन-सा ले। अगर आपका बजट 15 हजार से ऊपर है तो आपको 25 से ज्यादा फोन मिल जाएंगे। वहीं अगर आपका बजट कम है तो भी। ऐसे में अगर आपका बजट दस हजार से भी कम है, और आपको स्मार्टफोन चाहिए, तो हम आपकों कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप सात हजार से कम पैसे में खरीद सकते हैं।
Yu Yunicorn में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। यह एंड्रॉयड लोलीपॉप 5.1.1 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रेंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन में फिंगर प्रिट सेंसर भी दिया गया है। इस फोन की बैटरी 4,000 एमएएच है। इस फोन की कीमत 5,999 रुपए है।
Redmi 6A में 5.45 इंच एचडी प्लस का डिस्प्ले है। फोन में दो गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके रियर में अपर्चर एफ2.2 और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में अपर्चर एफ2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन की बैटरी 3,000 एमएएच है। Redmi 6A में फेस अनलॉक फीचर भी है। इस फोन की कीमत 6,490 रुपए है।
Honor 7S में 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी 6739 का प्रोसेसर दिया है। यह 8.1 एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Honor 7S में 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रेंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा है। इस फोन की कीमत 6,999 रुपए है।
Redmi Go में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ड्यूल सिम और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 का प्रोसेसर दिया गया है। इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रेंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन की बैटरी 3,000 एमएएच की दी गई है। यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 4,999 रुपए हैं।
Created On :   14 April 2019 1:55 PM IST