- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Boat Aavante Bar 4000DA साउंडबार...
Boat Aavante Bar 4000DA साउंडबार भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ब्रांड Boat (बोट) ने घरेलू बाजार में अपने एक नए साउंडबार Boat Aavante Bar 4000DA (बोट अवंत बार 400डीए) लॉन्च कर दिया है। खासियत यह कि इस साउंडबार में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 2.1.2 चैनल सराउंड साउंड दिया गया है।Boat Aavante Bar 4000DA साउंडबार को वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
बात करें कीमत की तो इसे 14,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। हालांकि यह कीमत लॉन्चिंग ऑफर के तहत है। कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत 24,990 रुपए दर्शाई गई है।
Samsung Galaxy Tab S7 और Galaxy Tab S7+ नए कलर वेरिएंट में हुए लाॅन्च
Boat Aavante Bar 4000DA
इस साउंडबार में पावरफुल साडंड के लिए इसमें कुल सात ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसमें दो 2.25 इंच के ड्राइवर, दो 2 इंच के ड्राइवरऔर एक 6.5 इंच के ड्राइवर शामिल हैं। इनकी क्षमता क्रमशः 30W, 10W और 60W है। 60W आउटपुट के साथ सबवूफर मिलेगा। इसके अलावा 2.1.2 सबवूफर और वायर के साथ 60W का सबवूफर शामिल है।
इस साउंडबार की फ्रीकेंवी 80Hz-20000Hz है और कुल आउटपुट 200W है। बेहतर एक्सपीरियंस के लिए इस साउंडबार में डॉल्बी एटमॉस 3D टेक्नोलॉजी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है, जिसकी रेंज 10 मीटर है।
इसके अलावा इसमें ऑक्स केबल, यूएसबी पोर्ट, ऑप्टिकल और HDMI मिलेगा जिसके साथ ऑडियो रिटर्न चैनल (ARC) का सपोर्ट दिया गया है। साउंडबार के साथ एक रिमोट मिलेगा जिससे आप कई तरह की सेटिंग्स कर सकते हैं।
Created On :   20 Feb 2021 1:52 PM IST