- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Motorola Razr 50 Ultra और Edge 50...
स्मार्टफोन अपडेट: Motorola Razr 50 Ultra और Edge 50 Neo को मिला नया कलर ऑप्शन, जानिए कीमत
- प्रेस विज्ञप्ति में नए कलर वेरिएंट की पुष्टि की
- बैक पैनल पर टेक्स्चर्ड फिनिश देखने को मिलता है
- सर्फेस पर कॉफी के एलिमेंट्स भी देखे जा सकते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने अपने दो हैंडसेट रेजर 50 अल्ट्रा (Razer 50 Ultra) और एज 50 नियो (Edge 50 Neo) को नए कलर ऑप्शन में पेश किया है। कंपनी के मुताबिक, ये स्मार्टफोन अब पैनटोन के 2025 कलर ऑफ द ईयर, ‘मोचा मूस’ में उपलब्ध होंगे। हालांकि, नए वेरिएंट में मौजूदा विकल्पों के समान ही स्पेसिफिकेशन और फीचर्स होंगे।
आपको बता दें कि, क्लैमशेल डिजाइन वाले फोन को कंपनी ने पीच फज, मिडनाइट ब्लू और स्प्रिंग कलर में लॉन्च किया था। वहीं एज 50 नियो को लैटे, ग्रिसेल, नॉटिकल ब्लू और पॉइंसियाना कलर में उपलब्ध कराया था। आइए जानते हैं नए कलर वेरिएंट की कीमत...
नए कलर की कंपनी ने दी जानकारी
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में पुष्टि की है कि, मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा और एज 50 नियो को नए नए मोचा मूस (पैनटोन 17-1230) कलर में पेश किया गया है। पेंटोन मूस कलर वेरिएंट बैक पैनल पर टेक्स्चर्ड फिनिश के साथ ब्राउन टोन फिनिश दी गई है। इस वेरिएंट में सर्फेस पर कॉफी के एलिमेंट्स के साथ एक सॉफ्ट डेकोरेशन देखने को मिलता है, जो कलर की थीम और सस्टेनेबिलिटी के साथ है।
मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा और एज 50 नियो के नए कलर वेरिएंट ग्लोबल लेवल पर चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होंगे। हैंडसेट के मोचा मूस संस्करण की भारत में उपलब्धता की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
Motorola Razer 50 Ultra
इस फोन में 6.9 इंच की फुल एचडी+ मेन स्क्रीन और 4 इंच का बाहरी डिस्प्ले मिलती है। फोन में डुअल 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। इसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट और 4,000mAh की बैटरी है जिसमें 45W वायर्ड, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट है।
Motorola Edge 50 Neo
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की 10-बिट फ्लैट LTPO pOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है और इसे पांच साल तक ओएस और सुरक्षा अपडेट मिलने का वादा किया गया है।
बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB LPDDR4X रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट दिया गया है। इसमें 256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। इस फोन को पावर देने के लिए 4,310mAh की बैटरी मिलती है, जो 68W टर्बोपावर (वायर्ड) और 15W (वायरलेस) चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Razr 50 Ultra और Edge 50 Neo की कीमत
रेजर 50 अल्ट्रा को 99,999 रुपए में लॉन्च किया गया था, जिसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। हालांकि, वर्तमान में यह फोन अमेजन पर 79,999 रुपए में उपलब्ध है। वहीं, एज 50 नियो के को 23,999 रुपए में लॉन्च किया गया था, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। फिलहाल यह फ्लिपकार्ट पर 21,999 रुपए में उपलब्ध है।
Created On :   7 Dec 2024 10:57 AM IST