- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Motorola Edge 50 Ultra भारत में...
फ्लैगशिप स्मार्टफोन: Motorola Edge 50 Ultra भारत में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- Motorola Edge 50 Ultra की कीमत 59,999 रुपए रखी है
- इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 49,999 रुपए में खरीदा जा सकता है
- 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने लंबे समय से चर्चित अपने एज 50 अल्ट्रा (Edge 50 Ultra) हैंडसेट को आखिरकार मंगलवार को लॉन्च कर दिया। यह कंपनी की एज सीरीज स्मार्टफोन का टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल है, जिसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट दिया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मिलता है।
इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन डार्केस्ट स्प्रूस, पीच फज और शीयर ब्लिस में बाजार में उतारा गया है। इसे कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Motorola Edge 50 Ultra की कीमत
इस स्मार्टफोन को भारत में 59,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। एक एक मात्र कॉन्फिगरेशन 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। फिलहाल, इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 49,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड ट्रांजेक्शन पर 5,000 रुपए की तत्काल बैंक छूट शामिल है।
Motorola Edge 50 Ultra की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की LTPS pOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (1,220x2,712 पिक्सल) का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2500 निट्स है और यह HDR10+ को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दी गई है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो अपर्चर f/1.6, ओमनी-डायरेक्शनल फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) से लैस है। इसके अलावा इसमें अपर्चर f/2.0 के साथ 122-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और अपर्चर f/2.4 के साथ 3x ऑप्टिकल जूम वाला 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसेर शामिल है।
Motorola Edge 50 Ultra कंपनी के नए हैलो UI के साथ Android 14 पर काम करता है। इसमें 12GB LPDDR5X रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 125W टर्बोपावर चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Created On :   18 Jun 2024 4:39 PM IST