स्मार्टफोन लीक डिटेल: मोटोरोला एज 50 प्रो का रेंडर हुआ लीक, कलर ऑप्शन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी आए सामने

मोटोरोला एज 50 प्रो का रेंडर हुआ लीक, कलर ऑप्शन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी आए सामने
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर मिल सकता है
  • फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिल सकती है
  • ब्लैक, पर्पल और व्हाइट कलर में देखा गया है स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) जल्द अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। आगामी स्मार्टफोन के लीक रेंडर लीक हो गए हैं। आगामी हैंडसेट का नाम एज 50 प्रो (Edge 50 Pro) है, जिसे Motorola Edge 40 Pro का सक्सेसर बताया जा रहा है। हालिया लीक रिपोर्ट में इसके डिजाइन के साथ ही इसके कलर ऑप्शन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर की गई है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, कंपनी Motorola Edge 50 Pro को अप्रैल 2024 में लॉन्च कर सकती है। इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। क्या कहती है आगामी फोन की लीक रिपोर्ट, आइए जानते हैं...

रेंडर में क्या खास?

लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ देखा गया है, जिसके केंद्र में पंच स्लॉट है। वहीं इसकी दाहिने तरफ वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। जबकि, नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट नजर आता है। इसमें रेक्टेंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं।

एंड्रॉइड हेडलाइंस की एक रिपोर्ट में मोटोरोला एज 50 प्रो के लीक हुए रेंडर को देखा गया है। यहां फोन ब्लैक, पर्पल और व्हाइट, (जिसका पैटर्न व्हाइट स्टोन की तरह है) कलर में देखा गया है। इसी के साथ फोन की स्क्रीन पर 3 अप्रैल की तारीख दर्शाई गई है, जिसको लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फोन अप्रैल में लॉन्च हो सकता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट की मानें तो, मोटोरोला एज 50 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में अपर्चर एफ/1.4 के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मिमी वाइड-एंगल कैमरा और 6x जूम के साथ 73 मिमी टेलीफोटो शूटर दिया जा सकता है।

वहीं बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिल सकता है। इसे 12GB रैम के साथ जोड़े जाने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, 4,500mAh की बैटरी हो सकती है, जो कि 125W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Created On :   11 March 2024 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story