स्मार्टफोन: मोटोरोला ने 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किए मोटो जी24 और मोटो जी04, जानें कीमत और फीचर्स

मोटोरोला ने 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किए मोटो जी24 और मोटो जी04, जानें कीमत और फीचर्स
  • दोनों फोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है
  • एंड्रॉइड 14 ओएस पर रन करते हैं स्मार्टफोन
  • दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन ​बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने दो नए हैंडसेट को यूरोपीय बाजार में पेश किया है। दोनों ही हैंडसेट नई G-सीरीज के तहत लॉन्च किए गए हैं। इनके नाम मोटो G04 (Moto G04) और मोटो G24 (Moto G24) हैं। Moto G04 को कॉनकॉर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज ऑरेंज में उपलब्ध कराया गया है। वहीं Moto G24 को आइस ग्रीन, पिंक लैवेंडर, ब्लूबेरी और मैट चारकोल में पेश किया गया है।

बात करें कीमत की तो, Moto G04 की कीमत 119 यूरो (लगभग 10,726 रुपए) रखी गई है। जबकि, Moto G24 की कीमत 129 यूरो (लगभग 11,642 रुपए) रखी गई है। दोनों फोन को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Moto G24 के स्पेसिफिकेशंस

Moto G24 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर बेस्ड My UX पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 4GB रैम के साथ मीडियाटेक हेलियो G85 SoC दिया गया है। जबकि इसकी इंटरनल स्टोरेज 128GB तक है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यही नहीं इसकी रैम को वर्चुअल तरीके से 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

Moto G04 के स्पेसिफिकेशंस

Moto G04 में Moto G24 की तरह समान डिस्प्ले मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सिंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड My UX पर काम करता है।

इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ UNISOC T606 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी रैम को भी वर्चुअल तरीके से 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। जबकि, इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

Created On :   23 Jan 2024 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story