नई स्मार्टफोन: Moto G15 Power मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर और 6000 mAh बैटरी के साथ, जानें फीचस लॉन्च,

Moto G15 Power मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर और 6000 mAh बैटरी के साथ, जानें फीचस लॉन्च,
  • इसमें 6.72 की HD+ IPS LCD डिस्प्ले है
  • 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है
  • फोन में 6,000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने हाल ही में तीन नए बजट हैंडसेट को लॉन्च किया है। इनमें मोटो जी 15 (Moto G15), मोटो जी05 (Moto G05) और मोटो जी15 पावर (Moto G15 Power) शामिल हैं। फिलहाल, इस खबर में हम बात कर रहे हैं G15 Power की, जिसमें 6.72 की HD+ IPS LCD डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा, मीडियाटेक हीलियो जी81 चिपसेट और 6,000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

इस फोन को तीन कलर ऑप्शन ग्रेविटी ग्रे, इगुआना ग्रीन और सनराइज ऑरेंज में पेश किया गया है।तीनों में पीछे की तरफ एक वेजीटेरियन लेदर पैनल है। इस फोन को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने यूरोप, मध्य पूर्व, लैटिन अमेरिका और एशिया प्रशांत बाजारों में आने की पुष्टि की है। हालांकि, कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन...

Moto G15 Power की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.72 की HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1080 x 2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 392 ppi डेन्सिटी मिलती है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है।जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर f/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

यह फोन Android 15 के साथ आता है और इसमें 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर सीपीयू और 4GB रैम वाला एलटीई-ओनली प्लेटफॉर्म है, जिसमें साथ मीडियाटेक हीलियो जी81 चिपसेट दिया गया है। फोन में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को मोइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में पावर के लिए 6,000 mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो और एनएफसी है और यह डुअल सिम कार्ड का सपोर्ट करता है।

Created On :   18 Dec 2024 11:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story