न्यू स्मार्टफोन: Moto G05 मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम चिपसेट और 5,200mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 6,999 रुपए

Moto G05 मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम चिपसेट और 5,200mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 6,999 रुपए
  • 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है
  • 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है
  • साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने मंगलवार को भारत में अपना नया लो- बजट स्मार्टफोन मोटो जी05 (Moto G05) लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 7,000 रुपए से भी कम है, जिसमें मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम चिपसेट, 5,200mAh की बैटरी,50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर सहित कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं।

हैंडसेट में सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Moto G05 को फॉरेस्ट ग्रीन और प्लम रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Moto G05 की भारत में कीमत

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में पुष्टि की कि भारत में Moto G05 एक मात्र कॉन्फिगरेशन 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 6,999 रुपए तय की गई है। यह फोन 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Moto G05 की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720 x 1,612 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ 50-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 के साथ आता है जिसके ऊपर Hello UI स्किन है।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 4GB LPDDR4X रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम चिपसेट दिया गया है। इसमें 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इसमें दी गई रैम को लगभग 12GB तक बढ़ाया जा सकता है और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

इस फोन को पावर देने के लिए 5,200mAh की बैटरी है, जो कि 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें हैंडसेट धूल और छींटों से बचाने के लिए IP52 रेटिंग है। साथ ही डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।

Created On :   7 Jan 2025 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story