- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Moto G05 और Moto G15 मीडियाटेक...
न्यू स्मार्टफोन: Moto G05 और Moto G15 मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए खूबियां
- Moto G05 में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है
- Moto G15 में 6.72 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है
- दोनों फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने अपनी जी सीरीज (G Series) के तीन नए हैंडसेट बाजार में उतारे हैं। इनमें मोटो जी 15 (Moto G15), मोटो जी05 (Moto G05) और मोटो जी15 पावर (Moto G15 Power) शामिल हैं। इन्हें चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने यूरोप, मध्य पूर्व, लैटिन अमेरिका और एशिया प्रशांत बाजारों में आने की पुष्टि की है। हालांकि, कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। यहां हम बात कर रहे हैं Moto G05 और Moto G15 के बारे में, आइए जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन...
Moto G05 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,612 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 263ppi पिक्सल डेनसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Moto G05 में Android 15 दिया गया है।
बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 8GB तक रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम चिपसेट दिया गया है। इसमें 128GB स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
इसमें पावर बैकअप के लिए 18W फास्ट चार्जिंग के लिए 5,200mAh की बैटरी है। बैटरी यूनिट को एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
Moto G15 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.72 की डिस्प्ले मिलती है, जो कि फुल एचडी+ रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल मुख्य और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। फोन को पावर देने के लिए 5,200 mAh की बैटरी दी गई है।
फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर सीपीयू और 4 जीबी रैम वाला एलटीई-ओनली प्लेटफॉर्म है। वहीं स्टोरेज विकल्प में 128GB, 256GB और 512GB मिलते हैं। इसमें हीलियो जी81 चिपसेट दिया गया है।
Created On :   18 Dec 2024 8:03 PM IST