आगामी स्मार्टफोन: Moto G Stylus 5G (2024) के प्रमुख स्पेसिफिकेशन हुए लीक, इमेज भी आई सामने

Moto G Stylus 5G (2024) के प्रमुख स्पेसिफिकेशन हुए लीक, इमेज भी आई सामने
  • फोन के रेंडर और प्रमोशनल वीडियो लीक हुए हैं
  • Moto G Stylus 5G (2023) का सक्सेसर होगा
  • 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच pOLED डिस्प्ले है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) जल्द अपने नए हैंडसेट जी स्टाइलस 5जी 2024 (Moto G Stylus 5G 2024) को लॉन्च करने जा रही है। इसे कंपनी द्वारा बीते वर्ष लॉन्च किए गए Moto G Stylus 5G (2023) का सक्सेसर बताया जा रहा है। हालांकि, कंपनी की ओर से आगामी हैंडसेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, किसी आधिकारिक पुष्टि से पहले ही G Stylus 5G (2024) के रेंडर, कैमरा सैंपल और प्रमोशनल वीडियो वेब पर लीक हो गए हैं। कितना खास होने वाला है ये फोन? आइए लीक रिपोर्ट के माध्यम से जानते हैं...

ली​क रिपोर्ट में सामने आई जानकारी

हाल ही में एंड्रॉइड हेडलाइंस ने Moto G Stylus 5G (2024) की मोटो जी स्टाइलस 5जी (2024) की तस्वीरें, मार्केटिंग वीडियो और कैमरा सैंपल शेयर किए हैं। यहां आगामी स्मार्टफोन को बेज शेड में एक फ्लैट स्क्रीन के साथ दिखाया गया है। डिस्प्ले के टॉप पर मध्य में एक पंच कटआउट भी नजर आ रहा है, जहां सेल्फी शूटर हो रखा जाएगा। रेंडर के दायीं ओर फिजिकल बटन को देखा जा सकता है।

बता दें कि, G Stylus 5G (2023) मॉडल को कंपनी ने स्टाइलस पेन के साथ लॉन्च किया था। ऐसे में उम्मीद है कि, स्टाइलस मॉडल होने के चलते इस बार भी बॉक्स में हैंडसेट के साथ स्टाइलस पेन मिलेगा।

इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप को देखा गया है। जिसमें पिछले मॉडल की तरह 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलने की बात कही गई है। यह सेंसर OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ दिया जाएगा।

ली​क रिपोर्ट की मानें तो मोटो जी स्टाइलस 5जी (2024) में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच pOLED डिस्प्ले मिलेगी। यह​ डिस्प्ले 1080 x 2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी। इसका टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज है और यह 1,200-नाइट पीक ब्राइटनेस प्रदान करेगी।

आगामी फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। इसे 8GB रैम और 256GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। साथ ही इसमें 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी भी मिलेगी।

Created On :   10 May 2024 6:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story