Laptop: Lenovo Legion series के चार नए लैपटॉप भारत में हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Lenovo Legion series के चार नए लैपटॉप भारत में हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • सभी लैपटॉप में AI इनेबल चिप दी गई है
  • इनमें 14वीं जनरेशन के Intel Core प्रोसेसर
  • इनमें NVIDIA RTX 4090 जीपीयू दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने भारतीय बाजार में अपनी नई लेजियन लैपटॉप सीरीज के तहत चार मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इनका नाम लेजियन प्रो 7आई (Legion Pro 7i), लेजियन प्रो 5आई (Legion Pro 5i), लेजियन 7आई (Legion 7i) और लेजियन 5आई (Legion 5i) है। सभी लैपटॉप में AI इनेबल चिप के साथ 14वीं जनरेशन के Intel Core प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए इनमें NVIDIA RTX 4090 जीपीयू दिया गया है। बता दें कि, लेजियन सीरीज को इस साल की शुरुआत में CES 2024 में ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था।

सभी लैपटॉप को लोनोवो वेबसाइट, लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, ई-कॉमर्स वेबसाइट और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इस सीरज के साथ लेनोवो ने 'कस्टमाइज योर पीसी' ऑप्शन दिया है, जिससे आप जरूरत के अनुसार डिस्प्ले, रैम, ग्राफिक कार्ड और मेमोरी जैसे फीचर्स चुन सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स...

लेनोवो लेजियन सीरीज लैपटॉप की कीमत

Lenovo Legion 5i की शुरुआती कीमत 1,29,990 रुपए रखी गई है। वहीं इसके Legion Pro 5i की कीमत 1,57,990 रुपए है। जबकि, Legion Pro 7i की शुरुआती कीमत 1,77,990 रुपए है। वहीं Legion Pro 7i सीरीज की कीमत 3,24,990 रुपए से शुरू होती है।

Legion Pro 7i और Legion Pro 5i के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

लेनोवो लेजियन प्रो सीरीज के इन दोनों लैपटॉप में 245Hz तक रिफ्रेश रेट और 500nt ब्राइटनेस वाला लेनोवो प्योरसाइट गेमिंग डिस्प्ले दिया गया है। इसकी ब्राइटनेस 500 nits तक की है। इनमें 32GB DDR5 रैम सपोर्ट के साथ Intel Core i9-14900HX प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इनमें NVIDIA RTX 4090 जीपीयू मिलता है। इसके अलावा इनमें एडवांस कॉम्पोनेंट जैसे एक्ट्रा वाइड वैपर चैंबर, लिक्विड मेटर इन्फ्यूजन के साथ AI-ड्रिविन पावर मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है।

कंपनी के अनुसार, लेटेस्ट लैपटॉप को रिफाइंड रिसाइकल एल्यूमिनियम के साथ ऑर्गेनिक पॉलिमर एसेंट से डिजाइन किया गया है। Legion Pro 7i में 235W टीडीपी सेट करता है, जबकि Legion Pro 5i कुल 200W टीडीपी प्रदान करता है। इन लैपटॉप में 99.99Whr बैटरी दी गई है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 5 घंटे से ज्यादा बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं।

Created On :   20 March 2024 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story