- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- JBL Wave Buds 2 और Wave Beam 2 भारत...
न्यू ईयरबड्स: JBL Wave Buds 2 और Wave Beam 2 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- दोनों ईयरबड्स में डुअल कनेक्टिविटी दी गई है
- एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया है
- पानी के छींटों से बचाव के लिए IPX2-रेटिंग है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज सैमसंग (Samsung) की पूर्ण स्वामित्व वाली हरमन इंटरनेशनल कंपनी ने भारत में वेव सीरीज 2 (Wave Series 2) को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत दो नए ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स वेव बड्स 2 (Wave Buds 2) और वेव बीम 2 (Wave Beam 2) को बाजार में उतारा गया है। दोनों ही ईयरबड्स में डुअल कनेक्टिविटी के साथ-साथ एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) का सपोर्ट है।
इनके चार्जिंग केस में पानी के छींटों से बचाव के लिए IPX2-रेटिंग दी गई है। वहीं ईयरबड्स् धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग के साथ आते हैं। दोनों TWS इयरफोन ब्लैक, ब्लू, पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
JBL Wave Buds 2 और JBL Wave Beam 2 की कीमत और उपलब्धता
भारत में JBL Wave Buds 2 की कीमत 3,499 रुपए रखी गई है, वहीं JBL Wave Beam 2 की कीमत 3,999 रुपए तय की गई है। इन्हें ई- कॉमर्स वेबसाइट Amazon और JBL India के जरिए खरीदा जा सकता है।
JBL Wave Buds 2 और JBL Wave Beam 2 के स्पेसिफिकेशन
इन दोनों ही ईयरबड्स में 8mm डायनेमिक ड्राइवर और क्वाड माइक सिस्टम मिलता है। दोनों ही ANC और स्मार्ट एम्बिएंट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करते हैं। यह क्लीयर कॉल और डिस्ट्रेक्टिंग म्युजिक एक्सपीरिएंस प्रदान करता है।
ईयरबड्स JBL हेडफोन ऐप के साथ कंपेटेबल है और इनमें ब्लूटूथ 5.3 और मल्टी-पॉइंट कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है, जो यूजर्स को ईयरबड्स को कई ब्लूटूथ-समर्थित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कनेक्ट करने की अनुमति देता है। इसके अलावा दोनों ही ईयरबड्स Google के फास्ट पेयर और माइक्रोसॉफ्ट के स्विफ्ट पेयर के लिए भी सपोर्ट करते हैं।
JBL Wave Buds 2 और Wave Beam 2 में 49mAh और 50mAh की बैटरी हैं। वहीं, चार्जिंग केस में 550mAh की सेल हैं। Wave Buds 2 और Wave Beam 2 चार्जिंग केस सहित 40 घंटे तक का कुल प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं। दोनों इयरबड्स में धूल और छींटों से बचने के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। वहीं चार्जिंग केस में छींटों से बचने के लिए IPX2 रेटिंग है।
Created On :   20 Dec 2024 2:07 PM IST