- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- iQoo Z9 Turbo+ मीडियाटेक डाइमेंशन...
आगामी स्मार्टफोन: iQoo Z9 Turbo+ मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च, ऑनलाइन लीक हुई जानकारी
- कंपनी Z9 Turbo+ पर काम कर रही है
- टिपस्टर ने इस हैंडसेट की जानकारी दी है
- डाइमेंशन 9300+ चिपसेट दिया जा सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू (iQoo) अपनी जेड 9 सीरीज (iQOO Z9 Series) में एक और मॉडल शामिल करने की योजना बना रही है। इसका नाम जेड9 टर्बो प्लस (iQOO Z9 Turbo+) होगा। इस हैंडसेट में पावर देने वाले चिपसेट की जानकारी भी ऑनलाइन लीक हो गई है।
आपको बता दें कि, iQOO Z9 लाइनअप में पहले से ही तीन स्मार्टफोन मॉडल जिनमें आईकू जेड 9 (iQOO Z9), जेड 9 एक्स (Z9x) और जेड 9 टर्बो (Z9 Turbo) शामिल हैं। फिलहाल, जानते हैं आगामी टर्बो प्लस से जुड़ी हालिया लीक जानकारी के बारे में...
टिपस्टर ने शेयर की जानकारी
एक टिपस्टर के अनुसार, आईकू Z9 Turbo+ मॉडल पर काम कर रही है। उन्होंने इससे जुड़ा एक पोस्ट भी Weibo पर शेयर किया है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, iQoo Z9 Turbo+ लगभग तैयार हो चुका है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि, इसे सबसे पहले चीन में ही लॉन्च किया जाएगा।
एक अन्य वीबो अकाउंट मेंगडर डिजिटल ने गिज्मोचाइना के माध्यम से दावा किया है कि टर्बो+ मॉडल में हाई-एंड डाइमेंशन 9300+ चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है। बता दें कि, इस चिपसेट को मीडियाटेक द्वारा पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था। हालांकि, इसके अलावा अन्य कोई जानकारी आगामी हैंडसेट के बारे में नहीं दी गई है।
iQoo Z9 टर्बो स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलती है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का नया Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस वाला 8-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। जबकि, फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है।
यह Android 14-आधारित OriginOS 4 के साथ आता है। टर्बो मॉडल स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट के साथ आता है और इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Created On :   19 Jun 2024 3:03 PM IST