- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- iQoo Z9 Turbo और iQOO Pad 2 जल्द हो...
अपकमिंग हैंडसेट: iQoo Z9 Turbo और iQOO Pad 2 जल्द हो सकता है लॉन्च, प्रमुख स्पेसिफिकेशन हुए लीक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू (iQoo) ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अपना नया हैंडसेट जेड 9 5जी (Z9 5G) लॉन्च किया था। वहीं कंपनी अब इस स्मार्टफोन के टर्बो वेरिएंट पर काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस लाइनअप में जेड 9 टर्बो (Z9 Turbo) और पैड 2 (iQoo Pad 2) को लॉन्च करेगी। इन नए डिवाइस को साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन, हाल ही में इनसे जुड़ी कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आई हैं।
बता दें कि, कंपनी ने मई 2023 में आईकू पैड को लॉन्च किया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी iQoo पैड के अपग्रेड को बाजार में उतार सकती है। एक टिपस्टर ने इन कथित मॉडलों की कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है, आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट...
आईकू जेड 9 का नया वेरिएंट
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल आईकू अपने कम से कम चार नए स्मार्टफोन और एक टैबलेट लॉन्च करेगा। एक नए लीक से अब तीन iQOO डिवाइसों का खुलासा हुआ है। इनमें iQOO Z9 Turbo, iQOO Pad 2, और iQOO Neo 10 शामिल हैं।
वहीं टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर एक पोस्ट शेयर कर आगामी आईकू प्रोडक्ट से जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया कि आईकू के एक मॉडल में 1.5K OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इसमें 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, साथ ही स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर इसमें दिया जाएगा। हालांकि, यहां इस डिवाइस का नाम स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन इससे पहले आए लीक के अनुसार यह फोन iQoo Z9 Turbo हो सकता है।
वहीं कंपनी ने भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि अप्रैल में चीन में क्वालकॉम के नवीनतम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट के साथ एक नया iQoo Z9 वेरिएंट पेश किया जाएगा। यहां भी कंपनी ने फोन के नाम को मेंशन नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है नया वेरिएंट iQoo Z9 Turbo होगा।
आगामी पैड 2
टिपस्टर ने एक और डिवाइस के बारे में जानकारी दी है। यह iQoo Pad 2 है, जिसको लेकर पहले भी लीक जानकारी सामने आ चुकी है। नए लीक में दावा किया गया है कि टैबलेट में 13-इंच 3.1K एलसीडी स्क्रीन, मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट और 11,500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
Created On :   29 March 2024 2:23 PM IST