अप​कमिंग टेबलेट: iQOO Pad 2 Pro गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर, 9300 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

iQOO Pad 2 Pro गूगल प्ले कंसोल पर आया नजर, 9300 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च
  • iQOO Pad 2 Pro में कोडनेम MT8796 प्रोसेसर मिलेगा
  • इस टैबलेट को 3C सर्टिफिकेशन पर भी देखा जा चुका है
  • यह टैबलेट 66W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी आईकू (iQoo) अपने नए टैबलेट पर काम कर रही है। इसका नाम आईकू पैड 2 प्रो (iQOO Pad 2 Pro) है और इसको लेकर अब तक कई सारी जानकारी सामने आ चुकी हैं। वहीं अब इस टैबलेट को गूगल प्ले कंसोल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी मिली है।

बता दें कि, इससे पहले इस टैबलेट को 3C सर्टिफिकेशन पर देखा जा चुका है। हालांकि, उस समय इसके सटीक नाम का खुलासा नहीं हुआ था। लेकिन, इसकी चार्जिंग कैपेसिटी को लेकर कहा गया था कि, यह टैबलेट 66W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फिलहाल जानते हैं इस टैबलेट से जुड़ी लेटेस्ट डिटेल्स...

Google Play कंसोल सर्टिफिकेशन पर आया नजर

हाल ही में आईकू पैड 2 प्रो को गूगल प्ले कंसोल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर PA2473 के साथ देखा गया है। लिस्टिंग रेंडर के अनुसार, टैबलेट डिस्प्ले में सिममेट्रिकल बेजल्स देखने को मिलेंगे। इसमें 400 dpi वाली डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 2,064 x 3,096 पिक्सल का रेजोल्यूशन देगी।

वहीं इसके लैंडस्केप ओरिएंटेशन के मुताबिक, दाईं ओर पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं। इसके अलावा टैबलेट में दिए जाने वाले प्रोसेसर की जानकारी भी मिली है। लिस्टिंग के अनुसार, इसमें iQOO Pad 2 Pro में कोडनेम MT8796 प्रोसेसर मिलेगा।

कॉन्फिगरेशन में 2GHz पर 4 Cortex-A72 कोर, 2.8GHz पर टिक करने वाले 3 Cortex-X4 कोर और 3.2GHz पर क्लॉक किए गए एक प्राइम Cortex-X4 शामिल हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि, यह Dimensity 9300 प्रोसेसर हो सकता है।

यही नहीं ​लिस्टिंग से पता चलता है कि, iQOO Pad 2 Pro में 12GB रैम दी जाएगी। हालांकि, इसे अन्य वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। यह टैबलेट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा।

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में आईकू के इस अपकमिंग टैबलेट को लेकर कहा जा रहा है कि, यह यह वीवो टैबलेट का रीबैज वेरिएंट हो सकता है। ऐसे में उम्मीद है कि दोनों टैबलेट में कुछ समान प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी शेयर की जाएंगी।

Created On :   2 April 2024 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story