- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- iQoo Neo 9 Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 2...
आगामी फोन: iQoo Neo 9 Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC के साथ 22 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा
- कंपनी ने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट किया
- अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा स्मार्टफोन
- इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर मिलेगा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो के सब-ब्रांड आईक्यू ने अपने आगामी हैंडसेट नियो 9 प्रो (Neo 9 Pro) की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। इस स्मार्टफोन को 22 फरवरी को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। हाल ही में कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल और एक मीडिया इनवाइट के जरिए नए नियो सीरीज स्मार्टफोन के आने की पुष्टि की है।
आईक्यू नियो 9 प्रो हैंडसेट अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि, कंपनी ने iQoo Neo 9 के Pro वेरिएंट को बीते साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया था, जो कि मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट के साथ आता है। हालांकि, भारत में इसे स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ लाया जाएगा।
आईक्यू नियो 9 प्रो
कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट और एक मीडिया आमंत्रण के जरिए तारीख की घोषणा की है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीज़र से पता चलता है कि हैंडसेट डुअल-टोन रेड और व्हाइट डिज़ाइन, लेदर फिनिश और डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ आएगा।
iQoo Neo 9 Pro को अमेजन पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए अमेजन ने iQoo Neo 9 Pro के लॉन्च की जानकारी देने के लिए एक डेडिकेटेड वेबपेज बनाया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि, आगामी हैंडसे में स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा।
कितनी होगी कीमत
iQoo Neo 9 Pro को बीते साल चीन में CNY 2,999 (लगभग 35,000 रुपए) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस कीमत में कंपनी ने 12GB रैम+ 256GB वेरिएंट उपलब्ध कराया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, भारत में इस फोन को 40 हजार रुपए से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
चीनी हैंडसेट के फीचर्स
iQoo Neo 9 Pro के चीनी वेरिएंट में 144Hz तक की रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें फोटोग्राफी के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर के नेतृत्व वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलेगा। यह एंड्रॉइड 14-आधारित फ़नटच OS 14 के साथ आता है। जबकि, पावर बैकअप के लिए इस फोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी मिलेगी।
Created On :   17 Jan 2024 4:38 PM IST