अपकमिंग स्मार्टफोन: आईकू नियो 9 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC के साथ हुआ टीज, अमेजन पर होगा उपलब्ध

आईकू नियो 9 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC के साथ हुआ टीज, अमेजन पर होगा उपलब्ध
  • फोन को स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ टीज किया गया है
  • अमेजन टीज करते हुए एक लैंडिंग पेज बनाया है
  • इस स्मार्टफोन की कीमत 40 हजार से कम हो सकती है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का आईकू नियो 9 प्रो लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में इससे जुड़ी जानकारी भी लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने मिड बजट गेमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को आधिकारिक तौर पर कंफर्म किया था। वहीं अब iQoo Neo 9 Pro के भारतीय वेरिएंट को फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ टीज किया गया है।

iQoo Neo 9 Pro भारत में अमेज़न पर उपलब्ध होगा, इसकी पुपिष्ट हो चुकी है। इस फोन को 40,000 रुपए से कम की प्राइज रेंज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी जानकारी...

अमेजन पर बना पेज

ई कॉमर्स साइट अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर iQoo Neo 9 Pro के लॉन्च को टीज करते हुए एक लैंडिंग पेज बनाया है। जिसके अनुसार, इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC चिपसेट दिया जाएगा। हालांकि, यहां इस फोन की लॉन्च की सटीक तारीख और समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

चीन में बीते साल हुआ था लॉन्च

आपको बता दें कि, iQoo Neo 9 Pro को पिछले साल दिसंबर में चाइनीज बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। यहां इस फोन को 12GB रैम+ 256GB वेरिएंट के साथ CNY 2,999 (लगभग 35,100 रुपए) की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, भारत में भी इसकी कीमत 40 हजार रुपए से कम हो सकती है।

स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, iQoo Neo 9 Pro के चीनी वेरिएंट में 144Hz वाली रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह हैंडसेट एंड्रॉइड 14-आधारित फनटच OS 14 पर काम करता है। iQoo Neo में 5,160mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Created On :   5 Jan 2024 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story