स्मार्टफोन: iQoo 12 सीरीज 7 नवंबर को होगी लॉन्च, सामने आए iQoo 12 Pro

iQoo 12 सीरीज 7 नवंबर को होगी लॉन्च, सामने आए iQoo 12 Pro
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यूओओ अपने अपकमिंग हैंडसेट सीरीज़ को लेकर चर्चाओं में है। यहां हम बात कर रहे हैं Qoo 12 सीरीज़ की, जो कि 7 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है। इस सीरीज के तहत कंपनी iQoo 12 और एक iQoo 12 Pro मॉडल लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने आगामी फोन की डिजाइन, प्रोसेसर और डिस्प्ले विवरण सहित कुछ खास स्पेसिफिकेशन की पुष्टि की है। वहीं कई अन्य स्पेसिफिकेशन्स को लेकर भी लीक और रिपोर्ट्स सामने आई हैं।

स्पेसिफिकेशन

iQoo 12 Pro में 2K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला सैमसंग E7 AMOLED पैनल मिलेगा। बात करें कैमरा की तो iQoo 12 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा, जो कि OmniVision OV50H सेंसर है और OIS से लैस होगा।

जबकि, दूसरा अल्ट्रा-वाइडए-एंगल 50 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL JN1 सेंसर दिया जाएगा। जबकि, तीसरा 3x जूम के साथ 64 मेगापिक्सल का OV64B टेलिफोटो सेंसर मिलेगा।

यह स्मार्टफोन टॉप-ऑफ़-द-लाइन मॉडल 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा।। इसमें इन-हाउस Q1 गेमिंग चिप मिलेगा, जो कि PUBG मोबाइल, PUBG न्यू स्टेट, जेनशिन इम्पैक्ट और लीग ऑफ लीजेंड्स मोबाइल जैसे गेम्स को सपोर्ट करता है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा।

iQoo 12 में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 4880mAh की ड्यूल-सेल बैटरी दी जा सकती है। जबकि इसके प्रो मॉडल में 4980mAh की बैटरी के साथ 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है।

Created On :   2 Nov 2023 12:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story