- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Infinix Zero Book Ultra AI PC भारत...
लैपटॉप: Infinix Zero Book Ultra AI PC भारत में 27 जून को होगा लॉन्च, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन
- आगामी लैपटॉप जनरेटिव AI सै लैस होगा
- Intel AI बूस्ट तकनीक से लैस होगा
- 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले हो सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी इंफिनिक्स (Infinix) भारत में अपना नया एआईपीसी लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका नाम जीरो बुक अल्ट्रा (Zero Book Ultra) है, जिसकी लॉन्चिंग की घोषणा कंपनी ने कर दी है। Infinix ने कहा कि उसका आगामी लैपटॉप जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं और Intel AI बूस्ट तकनीक से लैस होगा, जो देश में AI PC की बढ़ती मांगों को पूरा करने में मदद करेगा।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, Infinix Zero Book Ultra AI PC को 27 जून को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। आइए जानते हैं इस आगामी लैपटॉप से जुड़ी संभावित स्पेसिफिकेशन...
Infinix Zero Book Ultra की संभावित स्पेसिफिकेशन
इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल-HD डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 100 प्रतिशत sRGB कलर गैमट कवरेज होगा। लैपटॉप में इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर दिया जाएगा, जो जो इंटेल मेट्योर लेक पर आधारित होगा। इसे क्विक परफोर्मेंस के लिए इंटेल AI बूस्ट नामक इन-बिल्ट न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) के साथ जोड़ा जाएगा।
इसमें 32GB DDR5 रैम और 1TB तक SSD स्टोरेज मिल सकती है। Infinix का कहना है कि Zero Book Ultra में एक ओवरबूस्ट स्विच भी होगा जो अत्यधिक मांग वाले कार्यों को संभालने के लिए थोड़े समय के लिए लैपटॉप की परफोर्मेंस को बढ़ाएगा।
इसमें स्पष्ट ऑडियो के लिए DTS साउंड प्रोसेसिंग तकनीक के सपोर्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि, Zero Book Ultra में डुअल माइक ऐरे के साथ फुल-HD AI वेबकैम है।
Infinix Zero Book Ultra को पावर देने के लिए 70Wh की बैटरी मिल सकती है, जो कि 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हालांकि, इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी फिलहाल, सामने नहीं आई है।
Created On :   20 Jun 2024 11:11 AM IST