- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज अगले...
नई सीरीज फोन: Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज अगले महीने भारत में होगी लॉन्च, फ्लिपकार्ट के टीजर से हुई पुष्टि
- नई फास्टचार्ज 2.0 तकनीक के साथ आएगा फोन
- इसमें 20W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा
- फोन की कीमत करीब 25,000 रुपए हो सकती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स (Infinix) ने इस हफ्ते की शुरुआत में चुनिंदा वैश्विक बाजारों में अपनी नोट 40 (Note 40) सीरीज को लॉन्च किया है। सीरीज में दो मॉडल नोट 40 प्रो (Note 40 Pro) और नोट 40 प्रो प्लस 5जी (Note 40 Pro+ 5G) शामिल हैं। वहीं अब इसके भारत में लॉन्च होने की पुष्टि भी हो गई है। ई- कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के एक टीजर में इसकी जानकारी मिली है। बता दें कि, दोनों ही हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर के साथ आते हैं।
इससे पहले Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज को कथित तौर पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया था। फिलहाल, भारत में लॉन्चिंग की तारीख या अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं इस सीरीज के बारे में...
भारत में कब होगा लॉन्च
Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज को भारत में अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए फ्लिपकार्ट ने एक माइक्रोसाइट बनाई है। जिस पर आगामी स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट के कंपनी की नई फास्टचार्ज 2.0 तकनीक के साथ आने की पुष्टि की गई है। इसमें 20W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
ग्लोबल मार्केट में कीमत
Infinix Note 40 Pro+ 5G को चुनिंदा वैश्विक बाजारों में ओब्सीडियन ब्लैक और विंटेज ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 309 डॉलर (लगभग 25,000 रुपए) से शुरू होती है।
Infinix Note 40 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुल-एचडी+3डी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1,080x2,436 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS और 3x जूम के सपोर्ट के साथ 108-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है। इसके अलावा इसमें 2-2मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर मिलते हैं। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ 5G एंड्रॉइड 14-आधारित XOS 14 पर चलता है। इसमें 12GB LPDDR4x रैम के साथ 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 SoC प्रोसेसर मिलता है। इसकी रैम को 24GB तक बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन में 256GB का UFS2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 4,600mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस मैगचार्ज को सपोर्ट करती है।
Created On :   21 March 2024 11:12 AM IST