- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Infinix Note 40 5G मीडियाटेक...
न्यू स्मार्टफोन: Infinix Note 40 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां
- मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर मिलता है
- इसमें 5000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है
- 108 मेगापिक्सल का OIS फीचर वाला लेंस है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी इंफिनिक्स (Infinix) ने अपना नया स्मार्टफोन नोट 40 5जी (Note 40 5G) लॉन्च कर दिया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जर के साथ 5000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में 108 मेगापिक्सल का OIS फीचर वाला मेन लेंस दिया गया है। इस फोन को कंपनी ने फिलिपींस मार्केट में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...
Infinix Note 40 5G की कीमत
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मात्र एक वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया है, जिसकी कीमत 13,999 PHP (लगभग 22 हजार रुपए) रखी गई है। हालांकि, कंपनी इस पर अर्ली बर्ड ऑफर भी दे रही है। जिसके तहत हैंडसेट को 23 से 25 मई के बीच खरीदने पर इसकी कीमत 9,999 PHP (लगभग 14,500 रुपए) अदा करनी होगी।
Infinix Note 40 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2436 × 1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज है और यह 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/1.75 और OIS के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बेहतर परपरफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB तक रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें BXM-8-256 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मिलता है, यह MagKit को भी सपोर्ट करता है।
इस फोन के रियर में Active Halo एलईडी लाइटिंग फीचर दिया गया है। यह इनकमिंग कॉल, नोटिफिकेशन, चार्जिंग इंडिकेटर आदि के लिए अलग-अलग तरह से चमकती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Created On :   23 May 2024 1:11 PM IST