- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Infinix Note 40 5G भारत में 21 जून...
आगामी स्मार्टफोन: Infinix Note 40 5G भारत में 21 जून को होगा लॉन्च, कलर ऑप्शन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की पुष्टि भी हुई
- ओब्सीडियन ब्लैक और टाइटन गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा
- 6.78-इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी
- इस फोन में 5,000mAh की बैटरी होने की भी पुष्टि की गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी इंफिनिक्स (Infinix) भारत में इस सप्ताह अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह हैंडसेट कंपनी की नोट 40 सीरीज लाइनअप में शामिल किया जाएगा। यहां हम बात कर रहे हैं नोट 40 5जी (Note 40 5G) की, जिसका प्रो मॉडल कंपनी पहले ही अप्रैल में देश में उपलब्ध करा चुकी है। वहीं अब कंपनी ने इसके बेस मॉडल के लॉन्च की घोषणा की है।
कंपनी ने लॉन्च से पहले Infinix Note 40 5G को लेकर इसके कलर ऑप्शन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया है। इस हैंडसेट को 21 जून को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। कितना खास होगा ये हैंडसेट, आइए जानते हैं...
इन रंगों में होगा उपलब्ध
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि, Infinix Note 40 5G भारत में 21 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसमें ओब्सीडियन ब्लैक और टाइटन गोल्ड कलर ऑप्शन मिलने की पुष्टि की गई है।
कैसा होगा डिजाइन
इसके अलावा कंपनी ने इसकी डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी रिलीज में दी है। जिसके अनुसार, स्मार्टफोन में थोड़े उभरे हुए आयताकार मॉड्यूल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। वहीं डिस्प्ले में काफी पतले बेजल्स देखने को मिलेंगे साथ ही एक कैमरा सेंसर मध्य में पंच कटआउट के साथ मिलेगा।
इसके अलावा हैंडसेट के निचले किनारे पर USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल को देखा जा सकता है। जबकि, इसके दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर दिया गया बटन है।
प्रमुख स्पेसिफिकेशन
Infinix Note 40 5G के भारतीय वेरिएंट में 6.78-इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले मिलेगी, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.8 प्रतिशत होगा। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी होने की भी पुष्टि की गई है, जिसके साथ 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा साथ ही 15W वायरलेस मैगचार्ज सपोर्ट भी इसमें दिया जाएगा।
इसके अलावा इस आगामी फोन में Infinix Note 40 Pro+ 5G और Note 40 Pro 5G के समान साउंड सिस्टम देखने को मिलेगा, जो कि कंपनी ने JBL के साथ साझेदारी में विकसित किया है। कंपनी का दावा है कि, यह इमर्सिव ऑडियो, 360-डिग्री सिमेट्रिकल साउंड और बूस्टेड बास प्रदान करता है।
Created On :   17 Jun 2024 11:22 AM IST