- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Infinix GT 20 Pro मीडियाटेक...
न्यू स्मार्टफोन: Infinix GT 20 Pro मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है
- JBL ऑडियो के डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं
- बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी इंफिनिक्स (Infinix) ने भारत में आज मंगलवार को अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जीटी सीरीज के तहत आने वाले इस हैंडसेट का नाम इंफिनिक्स जीटी 20 (Infinix GT 20 Pro) है। इस हैंडसेट में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट का उपयोग किया है। इसे एंड्रॉइड 14 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ लाया गया है। साथ ही इसमें 108 मेगापिक्सल कैमरा और JBL ऑडियो जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Infinix GT 20 Pro की भारत में कीमत
भारत में इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके टॉप मॉडल 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपए तय की गई है।
Infinix GT 20 Pro के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1300 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करती है। इसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 94.3 प्रतिशत है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्स का प्राइमरी सेंसर, सेकंडरी 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेंसर दिया गया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित XOS वर्जन आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करता है। साथ ही कंपनी ने डिवाइस के लिए 2 और OS अपडेट का वादा किया है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 12GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट चिपसेट दिया गया है।
गेमिंग के दौरान फोन हीट नहीं करे, इसके लिए इस फोन में लिक्विड कूलिंग चैंबर दिया गया है।Infinix GT 20 Pro में 256GB स्टोरेज मिलती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 45W वायर्ड चार्जिंग स्पीड सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इस फोन में JBL ऑडियो के डुअल स्पीकर मिलते हैं।
Created On :   21 May 2024 3:15 PM IST