टैबलेट: Huawei MatePad SE 11 ग्लोबल मार्केट में 7700mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Huawei MatePad SE 11 ग्लोबल मार्केट में 7700mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
इसमें स्टाइलस सपोर्ट फीचर्स दिया गया है क्रिस्टल ब्लू और नेबुला ग्रे में पेश किया है इस टैबलेट में 7700mAh की बैटरी दी गई है

डिजि​टल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी हुआवेई (Huawei) ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इसका नाम मेटपैड एसई 11 (MatePad SE 11) है। इसमें बड़ी डिस्प्ले के साथ 7700mAh बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें स्टाइलस सपोर्ट फीचर्स के साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

इस टैबलेट को दो कलर ऑप्शन क्रिस्टल ब्लू और नेबुला ग्रे में पेश किया गया है। यह एक बजट टैबलेट है, हालांकि इसकी कीमत को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

Huawei MatePad SE 11 के स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में प्रीमियम लुक के लिए पतली और हल्की मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इस टैबलेट में 16.7 मिलियन कलर वाला 11 इंच का TFT LCD (IPS) FHD+ पैनल दिया गया है, जो कि 1920 x 1200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देता है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85% है और इसमें 400 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।

MatePad SE 11 टैबलेट के रियर में एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में MP रियर वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का एक बेसिक कैमरा दिया गया है। हालांकि, हुवावे ने आधिकारिक तौर पर प्रोसेसर की पुष्टि नहीं की है।

वहीं रिपोर्ट के अनुसार, MatePad SE 11 में किरिन 710A या स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। टैबलेट HarmonyOS 2.0 पर काम करता है, जिसमें सिंपल डेटा ट्रांसफर और स्क्रीन शेयरिंग के लिए मल्टी-स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इस टैबलेट में 64GB और 128GB स्टोरेज विकल्प मिलता है, जबकि इनमें 4GB, 6GB और 8GB तक रैम का विकल्प दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस टैबलेट में 7700mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

MatePad SE 11 में लिखने, ड्राइंग और नोट लेने के लिए M-Pen Lite स्टाइलस का सपोर्ट दिया गया है। बात करें कनेक्टिविटी विकल्पों की तो इसमें वाई-फाई (2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ 5.1 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।

Created On :   8 Jun 2024 11:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story