न्यू स्मार्टफोन्स: Huawei Nova 13 और Nova 13 Pro हैंडसेट 60 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

Huawei Nova 13 और Nova 13 Pro हैंडसेट 60 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
  • दोनों ही वेरिएंट चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं
  • Nova 13 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है
  • हैंडसेट में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक कंपनी हुआवेई (Huawei) ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज नोवा 13 (Nova 13) को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कुल दो मॉडल नोवा 13 (Nova 13) और नोवा 13 प्रो (Nova 13 Pro) को बाजार में उतारा गया है। दोनों ही हैंडसेट में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों ही हैंडसेट Huawei के Da Vinci पोर्ट्रेट इंजन 2.0 के साथ आते हैं और Android 14-आधारित HarmonyOS 4.2 स्किन पर चलते हैं।

Huawei Nova 13 और Pro दोनों ही वेरिएंट चार कलर ऑप्शन फेदर सैंड पर्पल, फेदर सैंड व्हाइट, लॉडन ग्रीन और स्टार ब्लैक में उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Huawei Nova 13, Huawei Nova 13 Pro की कीमत

नोवा 13 को चीन में 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 2,699 (लगभग 31,800 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। जबकि 512GB और 1TB वेरिएंट क्रमशः CNY 2,999 (लगभग 35,400 रुपए) और CNY 3,499 (लगभग 41,300 रुपए) में लिस्ट हैं।

जबकि, Nova 13 Pro के बेस वेरिएंट 256GB वर्जन की कीमत CNY 3,699 (लगभग 43,600 रुपए) से शुरू होती है। हैंडसेट के 512GB और 1TB विकल्प क्रमशः CNY 3,999 (लगभग 47,200 रुपए) और CNY 4,499 (लगभग 53,100 रुपए) में है।

Huawei Nova 13 और Huawei Nova 13 Pro के स्पेसिफिकेशन

नोवा 13 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले है, जो 2,412 x 1,084 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। वहीं, Nova 13 Pro में समान रिफ्रेश रेट के साथ 6.76 इंच की OLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है।

फोटोग्राफी के लिए Nova 13 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला 8-मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, प्रो वेरिएंट में 50-मेगापिक्सल के मुख्य सेंसर, 12MP 3x टेलीफोटो शूटर और 8-मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा शामिल है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nova 13 के फ्रंट में 60-मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि प्रो विकल्प में अतिरिक्त 8-मेगापिक्सल का 5x जूम लेंस है। फोन Huawei के Da Vinci पोर्ट्रेट इंजन 2.0 को सपोर्ट करते हैं और AI-सपोर्ट फोटो एडिटिंग फीचर के साथ आते हैं।

दोनों ही फोन Android 14-आधारित HarmonyOS 4.2 के साथ आते हैं। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इनमें किरिन 8000 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

Created On :   23 Oct 2024 8:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story