फिटनेस वियरेबल: Huawei Band 10 SpO2 सेंसर और 14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स

Huawei Band 10 SpO2 सेंसर और 14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स
  • इसमें 1.47 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है
  • 14 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है
  • इसकी कीमत का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक कंपनी हुआवेई (Huawei) ने चुनिंदा वैश्विक बाजारों में अपना नया फिटनेस वियरेबल लॉन्च कर दिया है। इसका नाम हुआवेई बैंड 10 (Huawei Band 10) है। इसमें 1.47 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है और यह एक नया स्लीप-हार्ट रेट वैरिएबिलिटी (HRV) मीट्रिक प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 14 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

यह वर्तमान में कंपनी की वेबसाइट पर ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, मैट ब्लैक, पर्पल, पिंक और व्हाइट कलर में लिस्टेड है। वियरेबल के ब्लैक और पिंक कलर वेरिएंट में पॉलीमर केस हैं, जबकि बाकी में एल्युमीनियम एलॉय केस हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है।

Huawei Band 10 के स्पेसिफिकेशन

इस फिटनेस वियरेबल में 1.47 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 194X368 पिक्सल का रेजोल्यूशन प्रदान करती है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 282ppi है। टचस्क्रीन स्वाइप और टच जेस्चर को सपोर्ट करती है और साथ ही नेविगेशन के लिए साइड बटन भी है।

यह बैंड SpO2 ब्लड-ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटरिंग के साथ आता है। इसमें ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यह तनाव की मॉनिटरिंग और मासिक धर्म चक्र को ट्रैक करता है। इसमें PPG सेंसर भी शामिल है। फिटनेस के शौकीनों के लिए इसमें 100 वर्कआउट मोड दिए गए हैं।

इसमें अपडेटेड स्लीप ट्रैकिंग फीचर दिए गए हैं। इसमें एक इमोशनल वेलबीइंग ऐप भी है।Band 10 ऐप नोटिफिकेशन, इनकमिंग कॉल और मैसेज के लिए अलर्ट, मौसम अपडेट और वियरेबल से जुड़े फोन के कैमरे के लिए रिमोट शटर तक पहुंच प्रदान करता है। इसमें खोए हुए फोन को खोजने के लिए फाइंड फोन फीचर भी है।

यह Android 9.0 या उसके बाद के वर्जन और iOS 13.0 या उसके बाद के वर्जन वाले फोन के साथ आसानी से जुड़ जाता है। नया बैंड 10 5ATM (50 मीटर तक) वाटर रेसिस्टेंट है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और मैग्नेटोमीटर दिया गया है।

इसे एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक और AOD फीचर सक्षम होने पर तीन दिनों तक यूज किया जा सकता है। ब्रांड के अनुसार वियरेबल को केवल 45 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।

Created On :   20 Feb 2025 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story