- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Honor X6b मीडियाटेक हेलियो G85...
सस्ता स्मार्टफोन: Honor X6b मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट और 5,200mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- फोन में 6.56-इंच TFT LCD डिस्प्ले दी गई है
- डिस्प्ले में मैजिक कैप्सूल फीचर दिया गया है
- फोन में 5,200mAh की बड़ी बैटरी मिलती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) ने अपना सस्ता हैंडसेट चुपचाप लॉन्च कर दिया है। इस फोन को एक्स-सीरीज के तहत लाया गया है और इसका नाम एक्स6बी (Honor X6b) है। इस फोन में 6.56-इंच TFT LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसके साथ मैजिक कैप्सूल फीचर मिलता है। इसके अलावा फोन में 5,200mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
बात करें कीमत की तो, कंपनी ने फिलहाल Honor X6b को प्राइज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इस फोन को फॉरेस्ट ग्रीन, स्टाररी पर्पल, ओशन सियान, और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। साथ ही यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Honor X6b की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720 x 1612 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 20:9 और ppi डेंसिटी 269 है। इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन देखने को मिलती है।
कंपनी ने इसमें मैजिक कैप्सूल फीचर दिया है जो कॉल या मैसेज आने पर या चार्जिंग के दौरान नोटिफिकेशन देता है। इसके अलावा इसमें नॉच के आसपास जरूरी ऐप्स को सीधे एक्सेस किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। रियर पैनल में LED फ्लैश भी मौजूद है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर f/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित MagicOS 8.0 पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 6GB तक रैम के साथ MediaTek Helio G85 चिपसेट दिया गया है। इसमें 128GB और 256GB का स्टोरेज स्पेस मिलता है।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,200mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Created On :   15 Jun 2024 11:36 AM IST