- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Honor Tablet X9 Pro मेटल बॉडी और...
न्यू टैबलेट: Honor Tablet X9 Pro मेटल बॉडी और 8,300mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
- इसमें 8,300mAh की बैटरी दी गई है
- यह टैबलेट Android 15 पर चलता है
- इसमें स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने अपना नया टैबलेट पैड 9 एक्स प्रो (Pad X9 Pro) को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में मेटल बॉडी मिलती है और यह Android 15 पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट दिया गया है। साथ ही पावर बैकअप के लिए इसमें 8,300mAh की बैटरी दी गई है।
यह Honor के इन-हाउस स्मार्ट असिस्टेंट YOYO से लैस है और इसमें AI-समर्थित नोट-टेकिंग फीचर भी है। टैबलेट तीन कलर ऑप्शन कैंगशान ग्रे, जेड ड्रैगन स्नो और स्काई ब्लू (चीनी से अनुवादित) में उपलब्ध कराया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Honor Pad X9 Pro की कीमत
इस टैबलेट को CNY 1,099 (लगभग 12,900 रुपए) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह कीमत इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB तथा 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 1,199 (लगभग 14,100 रुपए) और CNY 1,499 (लगभग 17,600 रुपए) है।
Honor Pad X9 Pro के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
इस टैबलेट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11.5 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जो कि 2K (2,000 x 1,200 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 400 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल और साथ ही TÜV रीनलैंड फ्लिकर-फ्री और लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन है।
Honor Pad X9 Pro में 8-मेगापिक्सल का रियर सेंसर और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का शूटर मिलता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB रैम के साथ ही ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट दिया गया है। इसमें 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।
यह Android 15-आधारित MagicOS 9.0 के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए टैबलेट में 8,300mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 35W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Created On :   31 Dec 2024 9:41 PM IST