- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Honor Magic V Flip स्नैपड्रैगन 8+...
फ्लिप स्मार्टफोन: Honor Magic V Flip स्नैपड्रैगन 8+ जनरेशन 1 SoC के साथ हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) ने घरेलू बाजार में अपना पहला क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे मैजिक वी फ्लिप (Magic V Flip) नाम दिया है। खासियत यह कि, इसमें 4-इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है, जो फ्लिप फोन सेगमेंट में लगभग सबसे बड़ी है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया गया है।
इस फोन में 66W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा हेंडसेट में कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसे कैमेलिया व्हाइट, शैंपेन पिंक और आइरिस ब्लैक शेड्स में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Honor Magic V Flip की कीमत
इस फ्लिप स्मार्टफोन को चीन में CNY 4,999 (लगभग 57,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में इसका 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं इसके 12GB रैम+ 512GB मॉडल की कीमत CNY 5,499 (लगभग 64,000 रुपए) है, जबकि 12GB रैम+ 1TB वेरिएंट की कीमत 5,999 (लगभग 70,000 रुपए) है। चीन में इसकी बिक्री 21 जून से शुरू होगी।
Honor Magic V Flip के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट वाली 6.8 इंच की फुल एचडी+ LTPO OLED इंटरनल डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,520 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है और यह 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। वहीं इसके कवर पर 4 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,200x1,092 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है।
फोटोग्राफी के लिए, नए फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और OIS सपोर्ट के साथ ऑटोफोकस वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल मैक्रो कैमरा शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX816 सेल्फी कैमरा है दिया गया है।
Honor Magic V Flip हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित मैजिकओएस 8.0 पर काम करता है। इसमें मल्टी टास्किंग 16GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर दिया गयाा है। इस फोन में 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज का विकल्प मिलता है। पावर बैकअप के लिए 4,800mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Created On :   14 Jun 2024 5:24 PM IST