- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Honor Magic 7 RSR Porsche Design...
पावरफुल स्मार्टफोन: Honor Magic 7 RSR Porsche Design स्नैपड्रैगन 8 एलीट एक्सट्रीम एडिशन SoC और 200-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर के साथ लॉन्च, जानिए खूबियां
- इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है
- फोन में 5,850mAh की बैटरी दी गई है
- वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) ने अपना पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन मैजिक 7 आरएसआर पोर्श डिजाइन (Magic 7 RSR Porsche Design) लॉन्च कर दिया है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट एक्सट्रीम एडिशन चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें फोटोग्राफी के लिए 200-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर सहित ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है।
फोन में 5,850mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों का सपोर्ट दिया गया है। इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Honor Magic 7 RSR Porsche Design की कीमत
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत CNY 7,999 (लगभग 93,000 रुपए) है, जो कि इसके 16GB रैम+ 512GB स्टारेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 24GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 8,999 (लगभग 1,05,000 रुपए) रखी गई है। यह एगेट ग्रे और प्रोवेंस पर्पल शेड्स में उपलब्ध है।
Honor Magic 7 RSR Porsche Design के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.8 इंच की फुल HD+ LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,280 x 2,800 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 453ppi पिक्सल डेनसिटी और 1,600 निट्स ग्लोबल पीक ब्राइटनेस है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 1/1.3-इंच 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जिसमें वेरिएबल अपर्चर और OIS के लिए सपोर्ट है। वहीं दूसरा 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और तीसरा 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है, जो 100x डिजिटल जूम और 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है।
रियर कैमरा सेटअप में बेहतर फोकस स्पीड के लिए 1200-पॉइंट LiDAR ऐरे फोकसिंग सिस्टम है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 3D डेप्थ कैमरा है।
यह स्मार्टफोन Android 15-आधारित MagicOS 9.0 स्किन पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फो में 24GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट एक्सट्रीम एडिशन चिपसेट दिया गया है। इसमें 1TB स्टोरेज मिलती है। साथ ही पावर बैकअप के लिए इसमें 5,850mAh की बैटरी है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग, 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसमें बेहतर बैटरी लाइफ के लिए इन-हाउस EC चिप और पब्लिक स्पीड-लिमिटेड वाई-फाई नेटवर्क पर तेज इंटरनेट अनुभव को सक्षम करने के लिए Honor कम्युनिकेशन चिप उर्फ C चिप शामिल है। इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP69 और IP68-रेटेड बिल्ड है। इसमें बायोमेट्रिक्स के लिए 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ 3D फेस अनलॉकिंग फीचर भी है।
फोन में दो-तरफा Beidou सैटेलाइट टेक्स्ट मैसेजिंग को सपोर्ट करता है। इसकी खूबी यह कि, जब ग्राउंड नेटवर्क सिग्नल नहीं होता तो ऐसी स्थिति में भी यूजर्स सैटेलाइट सिस्टम के जरिए संवाद कर सकते हें। हालांकि, यह फीचर चीनी बाजार तक ही सीमित रहने की संभावना है।
Created On :   24 Dec 2024 2:38 PM IST