आगामी स्मार्टफोन: Honor Magic 7 RSR Porsche Design में मिलेगा 200-मेगापिक्सल का 100x AI सुपर-टेलीफोटो कैमरा, लीक हुई डिटेल

Honor Magic 7 RSR Porsche Design में मिलेगा 200-मेगापिक्सल का 100x AI सुपर-टेलीफोटो कैमरा, लीक हुई डिटेल
  • हैंडसेट के डिजाइन और प्रमुख फीचर्स को टीज किया है
  • f/1.88 अपर्चर वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस का सपोर्ट
  • 200-MP का 100x एआई सुपर-टेलीफोटो कैमरा मिलेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी ऑनर (Honor) जल्द ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मैजिक 7 आरएसआर पोर्श डिजाइन (Magic 7 RSR Porsche Design) को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने हैंडसेट के डिजाइन और प्रमुख फीचर्स को टीज किया है। वहीं लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने आगामी स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। जिससे पता चलता है कि, इसमें 200-मेगापिक्सल का 100x एआई सुपर-टेलीफोटो वाला कैमरा मिलेगा।

आपको बता दें कि, यह फोन Honor Porsche Design Magic 6 RSR का सक्सेसर होगा। इससे पहले पिछले लीक में फोन के डिस्प्ले, बिल्ड और बैटरी की जानकारी दी गई थी। आइए जानते हैं यह फोन कब लॉन्च होगा? और नए लीक में क्या है नया...

कब होगा लॉन्च

Honor Magic 7 RSR Porsche Design को आज दोपहर 2:00 बजे एक लॉन्च इवेंट में पेश किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले, स्मार्टफोन अब ऑनर की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोवेंस पर्पल और एगेट ग्रे में लिस्ट हो गया है। जिसमें दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज और 24GB रैम+ 1TB स्टोरेज शामिल हैं।

100x AI सुपर-टेलीफोटो कैमरा

कंपनी ने एक नए टीज में पुष्टि की है कि, डिवाइस में इंडस्ट्री का पहला 100x AI सुपर-टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। कंपनी का वादा है, कि टेक्नोलॉजी नजदीकी और लंबी दूरी दोनों पर एक्सेप्शनल और क्लीरियटी प्रदान करती है। इसमें सुपर-बड़े f/1.88 अपर्चर वाले पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस द्वारा सपोर्ट मिलता है। यह सेटअप कम रोशनी में भी बेहतर रिज्योल्यूशन प्रदान करता है।

लीक फीचर्स

टिपस्टर Digital Chat Station (चीनी से अनुवादित) द्वारा Weibo पोस्ट के अनुसार Honor Magic 7 RSR Porsche Design में f/1.4-f2.0 फिजिकल वेरिएबल अपर्चर वाला 1/1.3-इंच 50-मेगापिक्सल OV50K प्राइमरी सेंसर मिलने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि इसमें 122 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और 25 मिमी मैक्रो मोड क्षमता वाला 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर शामिल होगा।

Honor Magic 7 RSR Porsche Design में पेरिस्कोप लेंस के साथ 1/1.4-इंच 200-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर भी शामिल होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि इसमें OIS, 3x ऑप्टिकल जूम, 100x डिजिटल जूम, f/1.88 अपर्चर और 1G+5P फ्लोटिंग पेरिस्कोप स्ट्रक्चर के लिए सपोर्ट होगा। इसमें डुअल इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मोटर, ALC कोटिंग, 1200-पॉइंट dTOF फोकस मॉड्यूल और फ्लिकर सेंसर भी मिलने की संभावना है।

Created On :   23 Dec 2024 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story