न्यू स्मार्टफोन: Honor 200 Pro स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च, इन खूबियां से है लैस

Honor 200 Pro स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च, इन खूबियां से है लैस
  • 6.78 इंच की फल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है
  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है
  • फोन में 100W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) ने चीन में आयोजित एक इवेंट में अपनी नई 200 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। जिसके तहत कंपनी ने दो हैंडसेट ऑनर 200 (Honor 200) और ऑनर 200 प्रो (Honor 200 Pro) को बाजार में उतारा है। खास बात यह कि, कंपनी ने इस सीरीज को जल्द भारत में लाए जाने की बात भी कही है। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

फिलहाल, इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं Honor 200 Pro की, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Honor 200 Pro की कीमत

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 3,499 युआन (लगभग 40,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इस कीमत में फोन का 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। जबकि 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 4,499 युआन (लगभग 51,000 रुपए) है।

Honor 200 Pro की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की फल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1224 x 2700 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

यह स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 16GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 735 GPU दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल 1/1.3-इंच ओमनीविजन OV50H मेन सेंसर, मैक्रो विकल्प के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का 2.5x टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 50-मेगापिक्सल सोनी IMX906 सेंसर मिलता है, जिसके साथ एक 3D डेप्थ सेंसर भी शामिल है। इस स्मार्टफोन में 512GB और 1TB स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

पावर बैकअप के लिए इसमें 5200 mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 100W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Created On :   30 May 2024 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story