डिस्काउंट ऑफर: Honor 200 5G की खरीदी पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानिए बैंक ऑफर्स, नई कीमत और फीचर्स

Honor 200 5G की खरीदी पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानिए बैंक ऑफर्स, नई कीमत और फीचर्स
  • 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है
  • इसमें 5,200mAh की बैटरी मिलती है
  • 26,999 रुपए में लिस्ट किया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) ने भारतीय बाजार में जुलाई में अपनी नई 200 सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें से वेनिला मॉडल में कर्व्ड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,200mAh की बैटरी के अलावा कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। यदि आप किसी ऐसे ही स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आपके लिए यह समय अच्छा है। दरअसल, अमेजन पर हॉलीडे फोन फेस्ट में Honor 200 5G की खरीदी पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं बैंक ऑफर्स, नई कीमत और फोन के फीचर्स...

Honor 200 5G की कीमत

इस स्मार्टफोन को 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरियंट के लिए 34,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं इसके 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपए तय की गई थी। फिलहाल, 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक जारी अमेजन हॉलीडे फोन फेस्ट सेल में इस फोन के 39,999 रुपए की MRP वाले मॉडल को 26,999 रुपए में लिस्ट किया गया है।

Honor 200 5G के बैंक ऑफर्स

इस स्मार्टफोन की खरीदी पर ग्राहकों को 33 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 3,000 रुपए का कूपन भी दिया जा रहा है। जिसके बाद इस फोन की कीमत घटकर 23,999 रुपए जाएगी। ग्राहकों को अमेजन पर इस फोन पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

Honor 200 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की फुल एचडी+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MagicOS 8.0 के साथ आता है, जिसमें स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। इसमें Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। इस पावर देने के लिए 5200mAh की बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Created On :   1 Jan 2025 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story