- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Haier M95E QD-Mini LED 4K TV सीरीज...
स्मार्ट टीवी: Haier M95E QD-Mini LED 4K TV सीरीज भारत में लॉन्च हुई, जानिए कीमत और फीचर्स
- इसमें 65-इंच और 75-इंच टीवी शामिल है
- लाइनअप में 60W ऑडियो आउटपुट साउंड है
- लाइनअप में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हायर (Haier) ने भारत में अपनी नई एम95ई क्यूडी-मिनी एलईडी (M95E QD-Mini LED) स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च कर दी है। इसे दो साइज में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 65-इंच और 75-इंच शामिल है। यह सीरीज गूगल टीवी प्लैटफार्म पर चलती है और वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी प्रदान करती है।
लेटेस्ट टीवी सीरीज में हरमन कार्डन द्वारा ट्यून किया गया स्पीकर सिस्टम दिया गया है और इसमें गेम पिक्चर मोड ऑप्टिमाइज़शन और ALLM जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Haier M95E QD-Mini LED 4K स्मार्ट टीवी सीरीज की कीमत और उपलब्धता
भारत में इस टीवी सीरीज को 1 लाख 55 हजार 990 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया गया है। यह सीरीज प्रमुख रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी दोनों मॉडलों पर दो साल की वारंटी दे रही है।
Haier M95E QD-Mini LED 4K स्मार्ट टीवी सीरीज के फीचर्स
हायर की लेटेस्ट टीवी सीरीज में दो साइज मिलती हैं, जिनमें 65-इंच और 75-इंच शामिल है। इनमें बेजल-लेस डिजाइन देखने को मिलती है। इस स्मार्टटीवी लाइनअप में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ QD-Mini LED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 4K (2,160x3,840 पिक्सल) का रेजॉल्यूशन देती है।
इसमें Dolby Vision IQ और HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। यह 2000nits की पीक ब्राइटनेस और DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है। QD-Mini LED टेलीविजन को कम ब्लू लाइट एमिशन के लिए TÜV Rheinland द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Haier M95E QD-Mini LED 4K स्मार्ट टीवी सीरीज Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है और इसमें Google Play स्टोर के साथ कई ऐप और गेम तक पहुंच मिलती है। इनमें क्वांटम डॉट तकनीक दी गई है। लाइनअप में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है।
स्मार्ट टीवी लाइनअप में 60W ऑडियो आउटपुट के साथ 2.1-चैनल सबवूफर्स वाले हरमन कार्डन ट्यून्ड स्पीकर सिस्टम है। साथ ही स्पीकर में डॉल्बी एटमॉस और DBX-TV का सपोर्ट मिलता है। इनमें HDMI 2.1 पोर्ट और वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी मिलती है।
Created On :   7 Aug 2024 11:26 AM IST