मजबूत स्मार्टफोन: Doogee S200 5G रग्ड फोन दो डिस्प्ले और 10100mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Doogee S200 5G रग्ड फोन दो डिस्प्ले और 10100mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
S सीरीज का पहला 5G-केपेबल रग्ड फोन है ग्रे और सिल्वर रंगों में पेश किया गया है इस फोन को IP69/IP69K रेटिंग दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता डूगी (Doogee) ने आधिकारिक तौर पर ग्लोबल मार्केट में अपना लेटेस्ट रग्ड स्मार्टफोन डूगी एस200 (Doogee S200) को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस S सीरीज का पहला 5G-केपेबल रग्ड फोन है, जो दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ ड्यूरेबिलिटी का मिश्रण है। इसमें बैटरी और प्रोसेसर से लेकर हर चीज पावरफल है। इस फोन को ग्रे और सिल्वर रंगों में पेश किया गया है।

Doogee S200 में एक बोल्ड मेचा-इंस्पायर्ड डिजाइन है। इसमें स्लीक लाइन्स को शक्तिशाली और फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ जोड़ा गया है। डिजाइन को इसके एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम बिल्ड द्वारा तैयार किया गया जिसने इसे MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और IP69/IP69K रेटिंग दिलाई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Doogee S200 की कीमत

इस स्मार्टफोन को अमेजन यूके पर £259.99 में लिस्ट किया गया है। अमेरिका में अमेजन.कॉम इसे $90 के कूपन के साथ $339.99 में उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं भारत में इसकी कीमत 33,638 रुपए है।

Doogee S200 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.72-इंच की FHD+ IPS मेन डिस्प्ले मिलती है। साथ ही इसमें नोटिफिकेशन और जरूरी फंक्शन के लिए सेकेंडरी 1.32-इंच AMOLED रियर डिस्प्ले मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 100 मेगापिक्सल का AI-एन्हांस्ड मेन सेंसर, 20 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा भी है, जो कम रोशनी में भी स्पष्ट कैप्चर करने की अनुमति देता है, और क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। अंडरवाटर फोटोग्राफी के लिए S200 5 फीट (1.5 मीटर) तक की गहराई में इसे उपयोग किया जा सकता है।

यह स्मार्टफोन Android 14 OS पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 32GB तक रैम (12GB + 20GB तक एक्सटेंडेड) के साथ 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 10,100mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और आपातकालीन पावर शेयरिंग के लिए रिवर्स चार्जिंग की सुविधा देती है।

Created On :   28 Oct 2024 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story