ऑडियो डिवाइस: Boult ने लॉन्च किए मस्टैंग इंस्पायर्ड ईयरबड्स और हेडफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Boult ने लॉन्च किए मस्टैंग इंस्पायर्ड ईयरबड्स और हेडफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
  • इनमें मस्टैंग ब्रांडिंग साफ तौर पर दिखाई देती है
  • सभी में लाइटनिंग बोल्ट फास्ट चार्जिंग फीचर्स है
  • 10 मिनट चार्जिंग पर 10 घंटे का प्ले टाइम है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ऑडियो ब्रांड बौल्ट (Boult) ने फोर्ड मस्टैंग से इंस्पायर्ड अपने तीन नए ऑडियो डिवाइस लॉन्च किए हैं। इनमें इस लाइनअप में दो ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड और एक हेडफोन सेट बौल्ट एक्स मस्टैंग (Boult x Mustang), मस्टैंग डायनो (Mustang Dyno) और मस्टैंग क्यू (Mustang Q) शामिल हैं। इन्हें प्रीमियम एस्थेटिक के साथ डिजाइन किया गया है।

इनमें मस्टैंग ब्रांडिंग साफ तौर पर दिखाई देती है। सभी मॉडल में लाइटनिंग बोल्ट फास्ट चार्जिंग फीचर्स मिलता है, जिससे सिर्फ 10 मिनट चार्जिंग पर 10 घंटे की प्ले टाइम मिलती है। साथ ही कॉम्बैट मोड भी दिया गया है, जो गेमिंग के दौरान 45ms तक लो लैटेंसी कनेक्शन देता है।

Mustang Q

इस हेडफोन में 40mm बास बूस्टेड ड्राइवर्स और BoomX टेक्नोलॉजी दी गई है, जो डीप बास और क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो प्रदान करता है। यह 70 घंटे की बैटरी लाइफ और 4 EQ मोड्स के साथ आता है। बात करें कीमत की तो इसे 2,499 रुपए की प्राइज के साथ बाजार में उतारा गया है।

Mustang Dyno

इस ईयरबड्स में 13mm ड्राइवर्स और BoomX टेक्नोलॉजी दी गई है। यह इमर्सिव बास और क्लियर साउंड प्रदान करती है। इस मॉडल में बौल्ट AMP एप भी दिया गया है, जिससे यूजर्स साउंड सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसे ईयरबड्स को 1,299 रुपए में लॉन्च किया गया है। यह कीमत सीमित समय के लिए है और बाद में इसकी कीमत 1,699 रुपए से 1,799 रुपए के बीच है।

Mustang Torq

इसमें 13mm ड्राइवर्स के साथ बूमएक्स टेक्नोलॉजी दी गई है। इनमें क्रिस्टल-क्लियर कॉल्स के लिए ZEN क्वाड माइक ENC है। मस्टैंग टॉर्क को सिल्वर और येलो में लॉन्च किया गया है। ये ईयरबड्स सिल्वर और येलो कलर वेरिएंट में पेश किए गए हैं। बात करें कीमत की तो, बौल्ट टॉर्क को 1,499 रुपए की स्पेशल प्राइज पर लॉन्च किया गया है। बाद में, इन्हें 1,799 रुपए में बेचा जाएगा।

Created On :   19 Feb 2025 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story