स्मार्ट टैग: Boat Tag वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, फाइंड माय ड‍िवाइस सपोर्ट के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्‍च

Boat Tag वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, फाइंड माय ड‍िवाइस सपोर्ट के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्‍च
  • स्मार्ट टैग Android डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है
  • इन-बिल्ट 80dB अलार्म के साथ आ सकता है
  • 365-दिन की बैटरी लाइफ होने की उम्मीद है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी बोट (Boat) भारतीय बाजार में जल्द ही अपना स्मार्ट टैग लॉन्च करने वाली है। हालांकि, इससे पहले ही कंपनी ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। बोट टैग (Boat Tag) के तौर पर लेबल किया गया यह ट्रैकर गूगल के फाइंड माय नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।

उम्मीद है कि, बोट का यह स्मार्ट टैग लोकेशन ट्रैकिंग के लिए ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) का इस्तेमाल करेगा, जिससे यूजर बैग, चाबियां या वॉलेट जैसी खोई हुई या चोरी हुई चीजों का पता लगा सकेंगे। आइए जानते हैं इसकी संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Boat Tag की संभावित कीमत

भारत में बोट टैग को 1,199 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी MRP 3,499 रुपए बताई गई है, जिस पर "जल्द ही आ रहा है" टैग लगा है। स्मार्ट टैग को सामान के बॉक्स के हिस्से के तौर पर एक डोरी और एक डबल-साइडेड टेप के साथ लाया जा सकता है।

Boat Tag की स्पेसिफिकेशन

स्मार्ट टैग एंड्रॉइड डिवाइस के साथ कंपैटिबल है और यह हैंडबैग, चाबियां, सामान और पर्स जैसी खोई या चोरी हुई वस्तुओं को ट्रैक करने के लिए गूगल के फाइंड माय नेटवर्क को सपोर्ट करता है। उम्मीद है कि टैग के साथ, कंपनी सेमी रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग फीचर भी इसमें देगी।

इस ब्लूटूथ ट्रैकर को गूगल की फास्ट पेयर तकनीक के साथ कंपैटिबल होने का भी दावा किया जाता है, जो ब्लूटूथ और BLE डिवाइस के लिए कनेक्टिविटी प्रोसेस को सरल बनाता है।

स्मार्ट टैग अपने स्थान को पाइंट आउट करने में मदद करने के लिए इन-बिल्ट 80dB अलार्म के साथ आ सकता है। डिवाइस पर फिजिकल बटन दबाकर या Find My ऐप के माध्यम से इसे स्टॉप किया जा सकता है।

इसकी 365-दिन की बैटरी लाइफ होने की उम्मीद है और पैकेज में एक अतिरिक्त बैटरी भी आती है।

Created On :   22 Feb 2025 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story