ईयरबड्स: Boat Nirvana X TWS Earbuds को CES 2025 में किया जाएगा पेश, जानिए खूबियां

Boat Nirvana X TWS Earbuds को CES 2025 में किया जाएगा पेश, जानिए खूबियां
कंपनी Boat Nirvana Ivy को पेश करेगी, ईयरबड्स में डुअल 11mm ड्राइवर दिए गए हैं, एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) फीचर मिलता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू ऑडियो और वियरेबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बोट (Boat) जल्द ही अपने नए ऑडियो डिवाइस ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स की पूरी सीरीज लॉन्च करने वाली है। कंपनी निर्वाण एक्स (Nirvana X) को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 में पेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से घोषणा की है कि वह CES 2025 में Boat Nirvana X TWS Earbuds को पेश करेगी।

ईयरबड्स की रेंज में बोट निर्वाण क्रिस्टल (Boat Nirvana Cryst), निर्वाण जेनिथ प्रो (Nirvana Zenith Pro) और निर्वाण आइवी प्रो (Nirvana Ivy Pro) शामिल हैं। आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी अन्य जानकारी...

बोट के ये ईयरबड्स आएंगे नजर

बोट अपनी TWS सीरीज में नए लॉन्च किए गए Boat Nirvana Ivy को पेश करेगी, जो कि पिछले साल सितंबर में देश में 2,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। इनमें डुअल 11mm ड्राइवर और एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) फीचर मिलता है। साथ ही एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे तक का बैटरी बैकअप भी मिलता है। ईयरबड्स IPX5-रेटेड बिल्ड शामिल हैं।

इसके अलावा बोटा इस इवेंट में अपनी टेक्निकल पार्टनरशिप और इनोवेशन का भी खुलासा करेगी, जिसमें Ceva RealSpace, Dolby Atmos इमर्सिव ऑडियो तकनीक, LDAC तकनीक, जापान ऑडियो सोसाइटी से हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन, नोल्स द्वारा बैलेंस्ड आर्मेचर ड्राइवर और Mimi पर्सनलाइज्ड ऑडियो तकनीक शामिल हैं।

आपको बता दें कि, सभी नई टेक्नॉलॉजीस को इंटरनेशन एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर डेवलप किया गया है और इन्हें Boat के प्रोडक्ट में इंटीग्रेट किया गया है। ताकि यूजर्स को इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस और एक्सीलेंट साउंड क्वालिटी प्रदान की जा सके।

Created On :   6 Jan 2025 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story