- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Asus ROG Zephyrus G14 (2024) भारत...
गेमिंग लैपटॉप: Asus ROG Zephyrus G14 (2024) भारत में एनवीडिया RTX 4070 GPU के साथ हुआ लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी आसुस (Asus) ने भारत में अपना नया लैपटॉप आरओजी जेफिरस जी14 2024 (ROG Zephyrus G14 2024) लॉन्च कर दिया है। इसमें कंपनी ने 16GB रैम के साथ Ryzen 9 8945HS प्रोसेसर दिया है। साथ ही इसमें Nvidia GeForce RTX 4070 GPU दिया गया है। कंपनी के अनुसार, यह लैपटॉप कस्टमाइज्ड कूलिंग सिस्टम है। बता दें कि, कंपनी ने इसे जनवरी में CES 2024 में प्रदर्शित किया था। फिलहाल, जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...
Asus ROG Zephyrus G14 (2024) की भारत में कीमत
भारत में इस लैपटॉप को 1,74,990 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे सिंगल ग्रे कलर विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसे आसुस ऑनलाइन स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
Asus ROG Zephyrus G14 (2024) के स्पेसिफिकेशन
इस लैपटॉप में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 14-इंच OLED नेबुला डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 3K (2,880x1,800) पिक्सल का रेजॉल्यूशन देता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है और यह 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट कवरेज प्रदान करता है। यह एक पैनटोन-वैलिडेटेड डिस्प्ले है, जो Nvidia G-Sync, डॉलबी विजन को सपोर्ट करता है।
नया Asus ROG Zephyrus G14 विंडोज 11 होम पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस लैपटॉप को कंपनी ने AMD Ryzen 9 8945HS प्रोसेसर, Nvidia GeForce RTX 4070 GPU और 16GB LPDDR5X-6400 मेमोरी से लैस किया है। इस लैपटॉप में 1TB तक का M.2 NVMe PCIe SSD मिलता है।
इस लैपटॉप में ROG इंटेलिजेंट कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा, इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ स्टीरियो स्पीकर और टू-वे AI नॉइज कैंसलेशन और हाई-रेज ऑडियो के साथ एक स्मार्ट एम्पलीफायर दिया गया है।
ROG Zephyrus G14 को पावर देने के लिए 73Whr की बैटरी मिलती है, जो कि USB टाइप-सी चार्जिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एक USB टाइप-C पोर्ट, एक USB 3.2 Gen 2 टाइप-C पोर्ट (डिस्प्लेपोर्ट), दो USB 3.2 Gen 2 टाइप-A पोर्ट, ब्लूटूथ 5.3 और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर है।
Created On :   19 Jun 2024 4:34 PM IST