साप्ताहिक राशिफल: कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 31 मार्च से 06 अप्रैल 2025 तक

नवरात्रि में बन रहा लक्ष्मी नारायण योग इस सप्ताह सिंह, वृश्चिक और मीन की चमकाएगा किस्मत, होगा आर्थिक लाभ

मेष लग्नराशि (Aries): ➤ ॐ इस सप्ताह मेष राशि के जातक एवं जातिकाओं को कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम तथा भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस हफ्ते कोई दबी हुई बीमारी उभरकर आ सकती है। इस हफ्ते कुछ मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकते हैं, अतः संयम तथा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें, सफल होंगे। इस हफ्ते अटका हुआ धन मिलने की पूर्ण संभावना रहेगी। व्यर्थ के मामलों से अपने आप को दूर रखें।

वृषभ लग्नराशि (Taurus): ➤ ॐ इस सप्ताह वृषभ राशि के जातक एवं जातिकाओं को नौकरी तथा व्यापार में कुछ अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ रिश्ते में मजबूती बढ़ेगी। इस हफ्ते आप कार्यों तथा पारिवारिक लोगों को लेकर अधिक सोच-विचार करेंगे तथा परेशान होंगे, अतः इससे बचें। छात्र वर्ग के लिए हफ्ता कुछ अच्छे समाचार ला सकता है। धन लाभ की प्राप्ति के योग रहेंगे। सेहत का ध्यान रखें, सिरदर्द तथा अनिद्रा की समस्या हो सकती है।

मिथुन लग्नराशि (Gemini): ➤ ॐ इस सप्ताह मिथुन राशि के जातक एवं जातिकाओं को शारीरिक तथा मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी के ऊपर अधिक विश्वास करने से बचें। पारिवारिक जीवन में आपकी वाणी किसी को कष्ट पहुंचा सकती है, अतः बातचीत के दौरान संयम बरतें। सेहत का ध्यान रखें, क्रोध तथा चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है। धन के लिहाज से हफ्ता ठीक बना रहेगा। संतान से सहयोग मिलेगा।

कर्क लग्नराशि (Cancer): ➤ ॐ यह सप्ताह कर्क राशि के जातक एवं जातिकाओं को कार्यक्षेत्र में कुछ अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। इस हफ्ते अधिकारी वर्ग तथा व्यापारिक साझेदारों के साथ बहसबाजी से बचना उचित रहेगा। जीवनसाथी के साथ मतभेद तथा उनकी सेहत को लेकर समस्या हो सकती है। अचानक किसी प्रकार का धन लाभ आपको इस हफ्ते मिल सकता है। छात्र वर्ग कुछ नया कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति में वृद्धि संभव है।

सिंह लग्नराशि (Leo): ➤ ॐ इस सप्ताह सिंह राशि के जातक एवं जातिकाओं को धन संबंधी मामलों में कुछ सफलता मिल सकती है। इस हफ्ते व्यर्थ की उलझनों से अपने आप को दूर रखें। सेहत से जुड़ी समस्याओं में सुधार देखने को मिलेगा। छात्र वर्ग के लिए हफ्ता कुछ दिक्कतें दे सकता है, किंतु कार्य पूर्ण होंगे। इस हफ्ते आपका आत्मविश्वास बड़ा चढ़ा रहेगा। कार्यक्षेत्र में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। नकारात्मकता से बचें।

कन्या लग्नराशि (Virgo): ➤ ॐ इस सप्ताह कन्या राशि के जातक एवं जातिकाओं को शुरुआती दिनों में कुछ लाभ देने वाले कार्य प्राप्त हो सकते हैं। इस हफ्ते आपको अपनी सुख-सुविधाओं में कुछ कमी देखने को मिल सकती है। माता की सेहत का ध्यान रखें। घरेलू कार्यों पर आपका धन व्यय हो सकता है। छात्र वर्ग को आलस्य परेशान करेगा। संतान की सेहत चिंता दे सकती है। भाई तथा मित्रों द्वारा धन का लाभ मिल सकता है।

तुला लग्नराशि (Libra): ➤ ॐ इस सप्ताह तुला राशि के जातक एवं जातिकाओं को अपने सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। आय के नए स्रोत आपको मिल सकते हैं। सरकारी कार्यों से जुड़े जातकों के लिए हफ्ता लाभ देने वाला रहेगा। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहेगा। क्रोध से बचें। कामकाज को लेकर कुछ आलस्य महसूस करेंगे। हफ्ते का अंतिम भाग कुछ व्यर्थ की चिंता दे सकता है, अतः सचेत रहें। लोगों के साथ तालमेल बना कर चलें।

वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio): ➤ ॐ इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक एवं जातिकाओं को धन का लाभ मिलेगा, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा। कार्यक्षेत्र में मनमाफिक रूप से आपके कार्य संपन्न होंगे। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा तथा उनसे आपको लाभ भी मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें, मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है। हफ्ते के अंतिम भाग में कार्यों को लेकर सतर्कता रखें। किसी के लिए गलत बोलने से बचें।

धनु लग्नराशि (Sagittarius): ➤ ॐ इस सप्ताह धनु राशि के जातक एवं जातिकाओं को मिश्रित फलों की प्राप्ति होगी। इस हफ्ते भाग्य का सहयोग आपको कई परेशानियों से बचाएगा। नौकरी कर रहे जातकों के लिए यह हफ्ता कुछ अच्छे लाभ दे सकता है। इस हफ्ते किसी बात को लेकर मन में भ्रम बना रह सकता है। मांसपेशियों में दर्द तथा खिंचाव की तकलीफ हो सकती है। बातचीत के दौरान अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें। माता की सेहत का ध्यान रखें।

मकर लग्नराशि (Capricorn): ➤ ॐ इस सप्ताह मकर राशि के जातक एवं जातिकाओं को धन लाभ की प्राप्ति होगी। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई कार्य आपको लाभ दे सकता है। नई प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी। इस हफ्ते धन का व्यय तथा दौड़-भाग अधिक बनी रह सकती है। जीवनसाथी के साथ प्रेम भाव बनाए रखें। कानूनी नियमों का उल्लंघन हानि दे सकता है। मन को शांत रखें, क्रोध से बचें।

कुंभ लग्नराशि (Aquarius): ➤ ॐ इस सप्ताह कुंभ राशि के जातक एवं जातिकाओं को नौकरी तथा व्यापार के संदर्भ में शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं। मकान-जमीन से जुड़ी कोई समस्या का हल इस हफ्ते मिल सकता है। बड़े भाई तथा मित्रों के साथ सकारात्मक रुख बनाए रखें। संतान को लेकर कोई चिंता आपको परेशान कर सकती है। जीवनसाथी को किसी तरह का लाभ मिल सकता है। हफ्ते के अंत में धन खर्च की अधिकता रहेगी तथा शारीरिक तथा मानसिक परेशानी हो सकती है।

मीन लग्नराशि (Pisces): ➤ ॐ इस सप्ताह मीन राशि के जातक एवं जातिकाओं को किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का मौका मिल सकता है। इस हफ्ते दैनिक कार्यों को लेकर भागदौड़ अधिक बनी रह सकती है। इस हफ्ते अधिक सोचा-समझा आपकी सेहत को खराब कर सकता है। गलत कार्यों से धन कमाने की ओर जा सकते हैं, अतः उससे बचें। अचानक धन का लाभ होगा। सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें, सफल रहेंगे। जरूरी निर्णय अभी टाल दें।

साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्न राशि के आधार पर आधारित है। ये समस्त राशिफल सामान्य हैं। किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर दशा तथा जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता है।

Kalashanti Jyotish (कलाशांति ज्योतिष)

Call: - +91-6261231618

kalashantijyotish@gmail.com

http://www.kalashantijyotish.com

Created On :   31 March 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story