साप्ताहिक राशिफल: कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 30 दिसंबर से 05 जनवरी 2025 तक
मेष लग्नराशि (Aries): ➤ ॐ इस सप्ताह रुका धन मिलने से आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी हो सकती है। नौकरी वर्ग के लोगों को थोड़ा उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। कुटुंब के लोगों के साथ सकारात्मक रुख रखें। हफ्ते के अंत में कष्ट तथा मन बेचैन रह सकता है। अचानक किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। सेहत सामान्य बनी रहेगी।
वृषभ लग्नराशि (Taurus): ➤ ॐ इस सप्ताह परिवार तथा मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे तथा मान-सम्मान की प्राप्ति करेंगे। सुखों में बढ़ोतरी हो सकती है तथा विलासिता की सामग्रियों पर खर्चा कर सकते हैं। हफ्ते के मध्य में भाग्य का साथ कुछ कमजोर रहने से कार्यों में रुकावट तथा मानसिक तनाव बढ़ सकता है और शरीर में स्फूर्ति व साहस में कमी का अनुभव हो सकता है। कार्यक्षेत्र में स्थितियाँ सामान्य बनी रहेंगी।
मिथुन लग्नराशि (Gemini): ➤ ॐ इस सप्ताह कई प्रकार से लाभ प्राप्ति के योग बन सकते हैं। भाइयों से सहयोग तथा लाभ प्राप्त हो सकता है। वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा तथा उनके द्वारा किसी प्रकार का लाभ मिल सकता है। विद्यार्थी वर्ग को लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। संतान पक्ष से सहयोग मिलेगा। हफ्ते के अंतिम दिनों में थोड़ा संभलकर रहने की सलाह है, व्यर्थ की तकलीफ हो सकती है।
कर्क लग्नराशि (Cancer): ➤ ॐ इस सप्ताह आपके सुखों में वृद्धि होगी। मकान तथा वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं तथा भवन को सजाने हेतु कुछ खरीदारी कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन तालमेल बनाकर चले। स्वास्थ्य में सिरदर्द तथा ब्लडप्रेशर की तकलीफ उभर सकती है। कार्यक्षेत्र में स्थितियाँ पहले से बेहतर होती नजर आएंगी। धन संबंधी मसलों में सतर्कता रखें।
सिंह लग्नराशि (Leo): ➤ ॐ इस सप्ताह शुरुआती दिनों में सेहत तथा खर्च को लेकर परेशान हो सकते हैं। धन प्राप्ति के लिए कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। धन लाभ के योग बनेंगे तथा आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी। भाई-बहनों के सहयोग से कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है। कार्यक्षेत्र में अधिकारी वर्ग के साथ वाद-विवाद से बचें। छात्रों के लिए हफ्ता सामान्य रहेगा।
कन्या लग्नराशि (Virgo): ➤ ॐ इस सप्ताह व्यापारिक वर्ग के लोगों के लिए लाभ की स्थितियाँ उत्पन्न होंगी। नौकरी कर रहे जातकों के लिए सप्ताह सामान्य रहने वाला है। समाज में मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है। विद्यार्थी वर्ग को अपने कार्यक्षेत्र में कठिनाइयाँ प्राप्त हो सकती हैं। धनलाभ की अपेक्षा खर्चे की अधिकता बनी रह सकती है। सेहत संबंधी मामलों में आपको कुछ तकलीफ मिल सकती है।
तुला लग्नराशि (Libra): ➤ ॐ इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में मानसिक तनाव बढ़ सकता है। किसी प्रकार की बहसबाज़ी में न पड़ें। माता का ध्यान रखें। व्यवसायिक दृष्टि से हफ्ता लाभप्रद रहने वाला रहेगा। संतान पक्ष से खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ेगी। स्वास्थ्य को लेकर हफ्ता उतार-चढ़ाव वाला बना रहेगा। इस हफ्ते धन व्यय की अधिकता आपको परेशान कर सकती है।
वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio): ➤ ॐ इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण निर्णय आपको लाभ दिला सकता है। वैवाहिक जीवन को लेकर समय अच्छा रहेगा। हफ्ते के मध्य में कुछ उलझनें हो सकती हैं लेकिन आप अपने कौशल से सब पर विजय प्राप्त कर लेंगे। सुख-सुविधाओं पर खर्चा हो सकता है। धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर स्थिति सामान्य रहेगी।
धनु लग्नराशि (Sagittarius): ➤ ॐ इस सप्ताह व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए लाभ के नए द्वार खुल सकते हैं। धर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी तथा खर्च भी हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए हफ्ता अच्छा रह सकता है। कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। हफ्ते के अंत में थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है तथा अपनी वाणी पर संयम रखें। घरेलू मसलों में संयम से काम लें। सेहत संबंधी समस्याएँ परेशान कर सकती हैं।
मकर लग्नराशि (Capricorn): ➤ ॐ इस सप्ताह आपका पराक्रम बहुत बड़ा चढ़ा रहेगा। इस हफ्ते कार्यों को लेकर आपमें नया जोश देखने को मिलेगा। प्रमोशन तथा नई जॉब की प्राप्ति के योग बन सकते हैं। जीवनसाथी से मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। किसी बात को लेकर मानसिक उलझनें बनी रह सकती हैं। सेहत का ध्यान रखें। संतान के साथ आपके मतभेद संभव हैं। छात्र वर्ग को कुछ दिक्कतें मिल सकती हैं।
कुंभ लग्नराशि (Aquarius): ➤ ॐ इस सप्ताह आपकी प्रतिभाओं में वृद्धि हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ अच्छे समाचार मिल सकते हैं। संतान से सुख प्राप्त होगा तथा संतान प्राप्ति के योग बन सकते हैं। हफ्ते के अंत में मानसिक तनाव रह सकता है। किसी चीज की चोरी तथा गुम जाने के योग बन सकते हैं। पैर तथा कमर दर्द की समस्या हो सकती है। वाद-विवाद से दूर रहें।
मीन लग्नराशि (Pisces): ➤ ॐ इस सप्ताह आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन खुशनुमा बनेगा। स्वास्थ्य को लेकर स्थिति सामान्य रहेगी। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए हफ्ता सकारात्मक परिणाम देने वाला रहेगा। धन लाभ को लेकर स्थिति अच्छी बनी रहेगी। इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पारिवारिक सदस्यों के साथ प्रेम भाव बढ़ेगा। व्यर्थ के मामलों से दूर रहें तथा आलस्य से बचें।
Kalashanti Jyotish (कलाशांति ज्योतिष)
Call: - +91-6261231618
kalashantijyotish@gmail.com
http://www.kalashantijyotish.com
Created On :   30 Dec 2024 3:40 PM IST