साप्ताहिक राशिफल: कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 17 मार्च से 23 मार्च 2025 तक

जानें इस हफ्ते नीचभंग राजयोग का किन-किन राशियों को मिलेगा लाभ

मेष लग्नराशि (Aries): ➤ ॐ इस सप्ताह मेष राशि के जातक के लिए नौकरी और व्यापार तथा छात्रों को पढ़ाई से जुड़ी यात्रा के योग बन सकते हैं। राजनीति क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए हफ्ता लाभ देने वाला बना रहेगा। आपकी प्रतिभा में निखार आएगा। धन से जुड़ी समस्याओं का अंत होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से सर्दी-जुकाम या मौसमी बीमारियाँ परेशान कर सकती हैं। नौकरी तथा व्यापार में किए जा रहे प्रयास सफल होंगे। आखिरी दिनों में परिवार में खुशियों का माहौल बन सकता है।

वृषभ लग्नराशि (Taurus): ➤ ॐ इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को अपनी चल रही परेशानियों का समाधान प्राप्त होगा। इस हफ्ते आपको सभी कार्यों में मानसिक सुख की प्राप्ति हो सकती है। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे, वाहन इत्यादि चलाते समय सावधानी रखें, चोट-चपेट की आशंका बन सकती है। मकान-जमीन के कार्यों से धन लाभ की प्राप्ति के योग बन सकते हैं। छात्रों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा। जीवन साथी से संबंध मधुर होंगे, ननिहाल पक्ष से फायदा मिल सकता है।

मिथुन लग्नराशि (Gemini): ➤ ॐ इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को अपने पराक्रम के बल पर धन लाभ की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य ठीक-ठाक बना रहेगा, लेकिन पेट से संबंधित कोई विकार परेशान कर सकता है। नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है। सरकारी कार्य बिना अवरोध के पूर्ण होंगे। संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है। नया वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। जीवन साथी के साथ तालमेल बना कर चलना उचित रहेगा।

कर्क लग्नराशि (Cancer): ➤ ॐ इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत बन सकती है। इस हफ्ते आपको कोई परेशानी और चिंता तो बनी रहेगी, लेकिन जल्द ही उसका समाधान भी प्राप्त हो सकता है। धन को लेकर कोई आपकी मदद के लिए आगे आ सकता है। व्यापारी वर्ग के लिए हफ्ता लाभ देने वाला बना रहेगा। भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। सेहत को लेकर कोई लापरवाही न बरतें, प्रेम प्रसंग को लेकर स्थितियाँ अच्छी बनी रहेंगी।

सिंह लग्नराशि (Leo): ➤ ॐ यह सप्ताह सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आपकी आय तथा जमा धन राशि में बढ़ोतरी के योग बने रहेंगे। नौकरी में स्थितियाँ पहले से और अच्छी होंगी, अगर नौकरी की तलाश में हैं तो वह प्राप्त हो सकती है। इस हफ्ते व्यापारिक क्षेत्र से अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। पारिवारिक लोगों के साथ आनंद और खुशियों के पल व्यतीत करेंगे। सेहत ठीक रहेगी लेकिन फिर भी खान-पान का ध्यान रखें।

कन्या लग्नराशि (Virgo): ➤ ॐ इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों की शुरुआत खर्चों से हो सकती है। आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी तथा सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। सरकारी कार्यों से जुड़े व्यापारियों को अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कोई अच्छी खबर आपकी खुशी बढ़ा सकती है। सेहत ठीक रहेगी, अगर कोई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो दवाई समय से लें। क्रोध तथा चिड़चिड़ेपन से दूर रहना अच्छा रहेगा।

तुला लग्नराशि (Libra): ➤ ॐ इस सप्ताह तुला राशि के जातकों को अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। अपनी जमा पूंजी को लेकर कोई निर्णय ले सकते हैं। आपके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा होगी। आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इस हफ्ते आप अपनी सुख-सुविधाओं को और अच्छा करने पर खर्च कर सकते हैं। नौकरी तथा व्यापार को लेकर स्थितियाँ और मजबूत होंगी। छात्रों के लिए हफ्ता अच्छा बना हुआ है। पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह मन से करेंगे।

वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio): ➤ ॐ यह सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ठीक-ठाक बना रहेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति के योग बन सकते हैं। धन को लेकर स्थितियाँ सुधरेगी तथा अचानक धन लाभ की प्राप्ति के योग बनेंगे। किसी मांगलिक कार्यक्रम में भागीदारी हो सकती है। वैवाहिक तथा पारिवारिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी। हफ्ते के अंत में कुछ खर्च बढ़ सकता है। सेहत ठीक-ठाक बनी रहेगी।

धनु लग्नराशि (Sagittarius): ➤ ॐ इस सप्ताह धनु राशि के जातकों के भाग्य का विकास होगा तथा किए जा रहे कार्य सफल होंगे। किस्मत का भरपूर साथ होने से आपको कार्यक्षेत्र में सफलता जल्दी प्राप्त होगी। नौकरी पेशा वर्ग के लोगों को अपने बॉस से तारीफ मिल सकती है। जॉब से संबंधित कोई अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है। निजी सुखों में वृद्धि संभव है। अचानक गुप्त धन लाभ होगा। किसी धार्मिक संस्था से जुड़ सकते हैं तथा धार्मिक कार्यों पर खर्च होगा।

मकर लग्नराशि (Capricorn): ➤ ॐ इस सप्ताह मकर राशि के नौकरी कर रहे जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा। व्यापारी वर्ग को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। शुरुआत में स्वास्थ्य गड़बड़ बना रह सकता है। जीवन साथी का स्वास्थ्य बिगड़ेगा तथा उस पर खर्च भी हो सकता है। व्यावसायिक लाभ के लिए नए स्रोत उपलब्ध हो सकते हैं। अहंकार का त्याग करें, अन्यथा कार्यक्षेत्र में समस्या उत्पन्न हो सकती है। व्यर्थ के खर्चे हो सकते हैं, अतः खर्च पर ध्यान दें। परिवार में खुशियों का माहौल बन सकता है।

कुंभ लग्नराशि (Aquarius): ➤ ॐ यह सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए जो निजी व्यापार करते हैं, के लिए अच्छा साबित होगा। व्यापारिक वर्ग को धन लाभ होने से संचय धन में वृद्धि होगी। करियर के लिहाज से यह हफ्ता अच्छा जा सकता है। नई जॉब अप्लाई के लिए हफ्ता अच्छे रिजल्ट दे सकता है, पूर्ण लाभ उठाएं। सरकार से जुड़े कार्य लाभ दे सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, सिरदर्द की समस्या हो सकती है। छात्रों को अधिक परिश्रम से सफलता मिलेगी।

मीन लग्नराशि (Pisces): ➤ ॐ यह सप्ताह मीन राशि के जातकों को शत्रुओं से सावधान रहना पड़ेगा। कोई आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है। नौकरी तथा व्यापरिक क्षेत्र में आपको अधिक परिश्रम करना पड़ेगा, तभी सफलता प्राप्त होगी। व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहें। इस हफ्ते आप अपने जीवन साथी तथा लव पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। छोटी दूरी की यात्राएं होती रहेंगी। खर्च भी बना रहेगा। शारीरिक थकावट बनी रह सकती है।

Kalashanti Jyotish (कलाशांति ज्योतिष)

Call: - +91-6261231618

kalashantijyotish@gmail.com

http://www.kalashantijyotish.com

Created On :   17 March 2025 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story