सातवां मंगला गौरी व्रत: इस व्रत से सुहागिन महिलाओं के लिए होती है सौभाग्य की प्राप्ति, जानें पूजा विधि

सातवां मंगला गौरी व्रत: इस व्रत से सुहागिन महिलाओं के लिए होती है सौभाग्य की प्राप्ति, जानें पूजा विधि
15 अगस्त 2023 को है सातवां मंगला गौरी व्रत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भगवान शिव के प्रिय माह सावन में सोमवार के बाद आने वाले मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत किया जाता है। यह व्रत माता गौरी को समर्पित होता है। विवाहित महिलाएं इस व्रत के जरिए जीवन साथी और संतान के सुखद जीवन की कामना के लिए करती हैं। वहीं अविवा​हित महिलाएं अच्छे जीवनसाथी के लिए प्रार्थना करती हैं। शास्त्रों के अनुसार यह व्रत दोनों के लिए ही सौभाग्यशाली है। इस बार 15 अगस्त 2023 को सातवां मंगला गौरी व्रत है।

भविष्यपुराण और नारदपुराण के अनुसार श्रावण मास में मंगलवार के व्रत रखने से सुखों में वृद्धि होती है। इस दिन देवी पार्वती के गौरी स्वरूप की पूजा होती है। मंगला गौरी सुहाग और गृहस्‍थ सुख की देवी मानी जाती हैं। कितना खास है ये व्रत और क्या है पूजा विधि आइए जानते हैं...

व्रत विधि

- इस व्रत के लिए ब्रह्म मुहूर्त में जल्दी उठें।

- नित्य कर्मों से निवृत्त होकर साफ-सुथरे धुले हुए अथवा कोरे (नवीन) वस्त्र धारण करें।

- पूजा के दौरान मां मंगला गौरी (पार्वतीजी) का एक चित्र अथवा प्रतिमा लें।

इसके बाद "मम पुत्रापौत्रासौभाग्यवृद्धये श्रीमंगलागौरीप्रीत्यर्थं पंचवर्षपर्यन्तं मंगलागौरीव्रतमहं करिष्ये’ इस मंत्र के साथ व्रत करने का संकल्प लें।

- इस व्रत में एक ही समय अन्न ग्रहण करके पूरे दिन मां पार्वती की आराधना की जाती है।

पूजा की विधि

मां की पूजा के दौरान सभी वस्तुएं सोलह की संख्या में होनी चाहिए। इनमें 16 मालाएं, लौंग, सुपारी, इलायची, फल, पान, लड्डू, सुहाग की सामग्री, 16 चूड़ि‍यां और मिठाई चढ़ाई जाती हैं। इसके अलावा 5 प्रकार के सूखे मेवे, 7 प्रकार के अनाज-धान्य (जिसमें गेहूं, उड़द, मूंग, चना, जौ, चावल और मसूर) आदि होना चाहिए। पूजा के बाद मंगला गौरी की कथा सुननी चाहिए।

मंगला गौरी मंत्र

सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके। शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।

सदा बसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि।।

ह्रीं मंगले गौरि विवाहबाधां नाशय स्वाहा।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   14 Aug 2023 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story