Radha rani controversy: पंडित प्रदीप मिश्रा राधारानी के सामने हुए दंडवत, नाक रगड़कर मांगी माफी

पंडित प्रदीप मिश्रा राधारानी के सामने हुए दंडवत, नाक रगड़कर मांगी माफी
  • राधारानी के जन्म और विवाह पर दिया था विवादित बयान
  • बयान के बाद देशभर में संतों में गुस्सा देखने को मिला था
  • पंडित मिश्रा बरसाना पहुंचे और नाक रगड़कर माफी मांगी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने बीते दिनों राधारानी के जन्म और विवाह पर दिए बयान पर माफी मांग ली है। वे शनिवार को बरसाना पहुंचे और यहां राधारानी के दरबार में पहुंचकर नाक रगड़कर माफी मांगी। इसके बाद उन्होंने दंडवत प्रणाम किया। उन्होंने ब्रजवासियों से भी माफी मांगी।

बता दें कि, पंडित प्रदीप मिश्रा राधारानी पर की गई टिप्पणी के बाद से लगातार चर्चा में थे। उनके इस बयान पर ब्रजवासियों में गुस्सा था। साथ ही साधु संतों ने चेतावनी दी थी कि, यदि माफी नहीं मांगी तो वे बड़ा आंदोजन करेंगे।

ब्रजवासियों से क्या कहा?

पंडित मिश्रा ने श्रीजू के मंदिर से निकलने के बाद वहां मौजूद लोगों से कहा कि, यदि मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत माफी मांगता हूं। मैं लाड़ली जी और बरसाना सरकार से क्षमा चाहता हूं। उन्होंने कहा कि, मैं सभी संत-महंत, धर्माचार्य और आचार्य से माफी मांगता हूं। साथ ही आग्रह किया कि, कोई किसी को अपशब्द नहीं कहे केवल राधे-राधे और महादेव कहें।

संतों की महापंचायत की चेतावनी

पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान के बाद सिर्फ बरसाना ही नहीं बल्कि देशभर में संतों में गुस्सा देखने को मिला था। जहां मथुरा में ब्रज के संतों और महंतों ने इस बयान का विरोध करते हुए महापंचायत आयोजित की। इसके अलावा कथावाचक मिश्रा को संतों ने उन्हें धमकियां भी दी थीं।

पंडित मिश्रा के बयान को लेकर ब्रज के प्रमुख संत प्रेमानंद महाराज जी ने भी प्रदीप मिश्रा को अज्ञानी बताते हुए फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि पंडित मिश्रा को शास्त्रों का ज्ञान नहीं है।

क्या है पूरा मामला?

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि, राधारानी बरसाना की नहीं थीं। राधारानी के पिता बृषभानु वर्ष में एक बार बरसाना में कचहरी लगाने आते थे, इसलिए बरसाना नाम पड़ा। उन्होंने बयान में कहा कि, राधारानी भगवान श्रीकृष्ण की धर्मपत्नी नहीं थीं। राधारानी का विवाह छाता निवासी अनय घोष संग हुआ था। इस बयान से ही पं मिश्रा का लगातार विरोध हो रहा था और मामले को तूल पकड़ता देख आज उन्होंने बरसाना पहुंचकर माफी मांगी।

Created On :   29 Jun 2024 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story