मई 2021: इस माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, देखें पूरी लिस्ट

मई 2021: इस माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, देखें पूरी लिस्ट
मई 2021: इस माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, देखें पूरी लिस्ट
मई 2021: इस माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, देखें पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में जितना त्यौहारों का महत्व है उतना ही व्रत का भी। चैत्र माह के समापन के बाद 28 अप्रैल से हिंदू वर्ष के दूसरे मास वैशाख का प्रारंभ हुआ है, जो कि मई के अंतिम सप्ताह तक चलेगा। वहीं अंग्रेजी माह का चौथा महीना खत्म होने के बाद आज से मई की शुरुआत हो चुकी है। हर माह की तरह इस महीने में भी कई सारे व्रत और त्यौहार आएंगे। 

मई माह में कालाष्टमी, शनि त्रयोदशी, मोहिनी एकादशी, वैशाख पूर्णिमा व्रत समेत कई व्रत और त्यौहार आएंगे। माना जाता है कि इन व्रत और त्योहारों को विधि पूर्वक पूरा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। मई के महीने में कौन-कौन से व्रत और त्यौहार आएंगे, आइए जानते हैं... 

इस साल नहीं होगी चार धाम यात्रा

दिन व्रत और त्यौहार

दिन

व्रत और त्यौहार

3 मई 2021

सोमवार

कालाष्टमी

07 मई 2021

शुक्रवार

वरूथिनी एकादशी

8 मई 2021

शनिवार

शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत

9 मई 2021

रविवार

मासिक शिवरात्रि, मातृ दिवस

11 मई 2021

मंगलवार

दर्श अमावस्या, वैशाख अमावस्या

13 मई 2021

गुरुवार

ईद उल-फितर

14 मई 2021

शुक्रवार

परशुराम जयंती/अक्षय तृतीया

15 मई 2021

शनिवार

विनायक चतुर्थी, विनायक चतुर्थी

18 मई 2021

मंगलवार

गंगा सप्तमी

20 मई 2021

गुरुवार

मासिक दुर्गाष्टमी

21 मई 2021

शुक्रवार

सीता नवमी

22 मई 2021

शनिवार

मोहिनी एकादशी

24 मई 2021

सोमवार

सोम प्रदोष व्रत

25 मई 2021

मंगलवार

नरसिंह जयंती

26 मई 2021

बुधवार

बुद्ध पूर्णिमा, बैसाख पूर्णिमा

27 मई 2021

गुरुवार

नारद जयंती

29 मई 2021

शनिवार

संकष्टी चतुर्थी

 

Created On :   1 May 2021 9:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story