MahaShivRatri 2020: महाकालेश्वर से लेकर जम्मू-कश्मीर तक शिवालयों में लगा भक्तों का तांता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिन्दू धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक महाशिवरात्रि का पावर पर्व आज देशभर में बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों और शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों की लंबी कतारें लगी हुई है। बम बम के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज रहे हैं और शिवभक्त भक्तिमय होकर भगवान शंकर की आराधना हर रहे हैं। बात चाहे काशी की हो या फिर उज्जैन के महाकाल, सभी 12 ज्योर्तिलिंगों का श्रृंगार और जलाभिषेक सुबह से शुरू हो चुका है।
117 साल बना ये विशेष योग, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में श्री शंकराचार्य जी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। यहां शिवजी की पूजा करने के लिए भक्त लंबी कतारों में खड़े हनजर आ रहे हैं।
महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवभक्त बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। इस मंदिर में जो गुंबद बनाया गया है वह भी शिवलिंग के आकार का है, जिसकी ऊंचाई 81 फीट और गोलाई भी 81 फीट है।
महाशिवरात्रि के अवसर पर कर्नाटक में कालाबुरागी में ब्रह्म कुमारी के केंद्र में 25 फीट लंबे शिवलिंग को गेंदे के फूलों, नारंगी और भूरे रंग से सजाया गया है। यहां शिवभक्तों ने हर हर महादेव के जयकारों से पूरा माहौल शिवमय कर दिया।
महाशिवरात्रि के मौके पर महाराष्ट्र, मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा करने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है।
महाशिवरात्रि के इस पर्व पर पंजाब के अमृतसर में 'शिवाला बाग भाईजान' मंदिर में भक्त बाबा भोलेनाथ की पूजा के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे।
महाशिवरात्रि के अवसर पर चांदनी चौक के श्री गौरी शंकर मंदिर में भक्त भोले बाबा की पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। यहां दिन भर पूजा अर्चना होगी।
मध्यप्रदेश में उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने आधी रात से आना शुरु कर दिया, यहां लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालू नजर आ रहे हैं। यहां सुबह 6 बजे से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए द्वार खोल दिए गए हैं। बता दें कि भोलेनाथ के भक्त साल भर इस दिन की प्रतीक्षा करते हैं। मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, बेर और भांग चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उसे महादेव की विशेष कृपा मिलती है।
Created On :   21 Feb 2020 9:39 AM IST