कुंभ मेला 2021: मौनी अमावस्या पर होगा दूसरा स्नान, जानें शाही स्नान की तिथियां

Kumbh Mela 2021: First bath of Kumbh will be held on Makar Sankranti
कुंभ मेला 2021: मौनी अमावस्या पर होगा दूसरा स्नान, जानें शाही स्नान की तिथियां
कुंभ मेला 2021: मौनी अमावस्या पर होगा दूसरा स्नान, जानें शाही स्नान की तिथियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक सम्मेलन कहे जाने वाले कुंभ मेले का शुभारंभ मकर सक्रांति से हो चुका है। इस बार इसका आयोजन हरिद्वार में किया जा रहा है। बता दें कि हिंदू धर्म में कुंभ मेला एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण पर्व के रूप में मनाया जाता है, जिसमें देश-विदेश से सैकड़ों श्रद्धालु कुंभ पर्व स्थल हरिद्वारए इलाहाबाद, उज्जैन और नासिक में स्नान करने के लिए एकत्रित होते हैं। कुंभ का संस्कृत अर्थ कलश होता है।

खास बात यह कि हजारों साल पुराना यह मेला 12 वर्षों में एक बार आयोजित होता है। लेकिन इस बार कुंभ 12 वर्ष वाद नहीं बल्कि 11 वर्ष बाद लग रहा है। दरअसल, कुंभ का आयोजन ज्योतिष गणना के आधार पर किया जाता है, लेकिन वर्ष 2022 में बृहस्पति ग्रह कुंभ राशि में नहीं होंगे। इसलिए इसी वर्ष 11वें साल में कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि, कुंभ मेले में स्नान के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।

पुत्रदा एकादशी 2021: जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

मान्यता 
हिंदू धर्म के अनुसार मान्यता है कि किसी भी कुंभ मेले में पवित्र नदी में स्नान या तीन डुबकी लगाने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मानव को जन्म-पुनर्जन्म तथा मृत्यु मोक्ष की प्राप्ति होती है।  

ये हैं स्नान की प्रमुख तिथियां
पहला स्नान: 14 जनवरी संक्रांति के दिन होगा।
दूसरा स्नान: 11 फरवरी को मौनी अमावस्या पर होगा।
तीसरा स्नान: 16 फरवरी को बसंत पंचमी पर होगा। 
चौथा स्नान: 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा की तिथि पर होगा। 
पांचवां स्नान: 13 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर होगा।
छठवां स्नान: 21 अप्रैल को राम नवमी पर होगा।

पौष मास: इस माह में करें सूर्य की उपासना,रखें ये सावधानियां

शाही स्नान
पहला शाही स्नान: 11 मार्च शिवरात्रि
दूसरा शाही स्नान: 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या
तीसरा मुख्य शाही स्नान: 14 अप्रैल मेष संक्रांति
चौथा शाही स्नान: 27 अप्रैल बैसाख पूर्णिमा

Created On :   12 Jan 2021 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story